18,799 लोगों ने नई वोट के लिए किए आवेदन

Edited By Deepak Paul, Updated: 14 Dec, 2018 01:08 PM

18 799 people applied for new vote

जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 18,799 लोगों ने अपने नए वोट बनवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा करवाए हैं। निर्वाचन कार्यालय ने इन आवेदनों को अपलोड कर दिया है। 4 जनवरी को जींद जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की उस मतदाता...

जींद: जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 18,799 लोगों ने अपने नए वोट बनवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा करवाए हैं। निर्वाचन कार्यालय ने इन आवेदनों को अपलोड कर दिया है। 4 जनवरी को जींद जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की उस मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो जाएगा जिसके आधार पर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे। जिले में नए वोट के लिए सबसे ज्यादा आवेदन जींद विधानसभा क्षेत्र से आए हैं। इसकी वजह यह है कि जल्द जींद उप-चुनाव की सम्भावना बनी हुई है।

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने 18 साल की उम्र पूरी कर चुके और उन लोगों से अपनी वोट बनवाने के लिए कहा था, जिनकी वोट किन्हीं कारणों से नहीं बनी हैं। 4 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है। निर्वाचन कार्यालय को जिले के जींद, उचाना, नरवाना, सफीदों और जुलाना विधानसभा क्षेत्रों से कुल मिलाकर नई वोट बनवाने के लिए 18,799 आवेदन मिले हैं।

इन आवेदनों से साफ है कि जींद जिले में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की संख्या लगभग 19 हजार बढऩे जा रही है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने नई वोट बनवाने के लिए अपने पास आए आफ लाइन और आन लाइन आवेदनों को अपलोड कर दिया है। नाम कटवाने के लिए 477 व त्रुटियों की खातिर आए 1091 आवेदन जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को इस दौरान 477 ऐसे आवेदन मिले हैं जिनमें मतदाता सूची से अपने नाम काटे जाने का अनुरोध किया गया है। नाम कटवाने के लिए सबसे ज्यादा आवेदन जींद में मिले हैं। जींद विधानसभा क्षेत्र में 152, जुलाना में 115, उचाना कलां में 73, नरवाना में 53 और सफीदों में 69 लोगों ने मतदाता सूची से अपने नाम काटे जाने की खातिर आवेदन किए हैं। जिले में 1091 लोगों ने मतदाता सूची में अपने नाम, पता या उम्र आदि की त्रुटियों को ठीक किए जाने की खातिर आवेदन किए हैं।

ऑनलाइन महज 361 आवेदन जींद के नायाब तहसीलदार (चुनाव) रवि शंकर शर्मा के अनुसार जिले में कुल 18,799 लोगों ने मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज किए जाने को लेकर निर्वाचन कार्यालय के पास आवेदन किए। इनमें केवल 361 ने ही अपने आवेदन ऑनलाइन जमा करवाए जबकि 18,438 लोगों ने अपने आवेदन आफ लाइन तरीके से जमा करवाए। इन आंकड़ों से यह साफ हो रहा है कि भले ही आज का युग आन लाइन का हो लेकिन लोग अब भी आफ लाइन प्रक्रिया पर ज्यादा भरोसा करते हैं। 4 को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन : डी.सी. जींद के डी.सी. और जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री के अनुसार 4 जनवरी को जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसी मतदाता सूची के आधार पर आगामी चुनाव होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!