हरियाणा में सीजन का सबसे बड़ा गर्म दिन, पारा 450 के पार, 1 माह देरी से लू ने दी दस्तक

Edited By Manisha rana, Updated: 23 May, 2020 04:36 PM

largest hot day of the season in haryana mercury crossed 450 1 month delay

हरियाणा में शुक्रवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। 5 जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया...

हिसार : हरियाणा में शुक्रवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। 5 जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। नारनौल में यह सर्वाधिक 45.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 4 डिग्री अधिक है। चरखी दादरी में रात का पारा भी 30 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है। दोपहर में तेज धूप के साथ लू ने लोगों को बेहाल किया। भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल का कहना है कि सामान्यत 15 अप्रैल से लू चलने लगती हैं। लेकिन अबकी बार लू ने एक माह देरी से दस्तक दी है। इस साल अब तक सामान्य से तीन गुना यानी 12 पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं।

इससे गर्मी का भी एक माह कम हुआ। मई में भी अब तक पारा सामान्य से 3 डिग्री कम रहा है। अगले 72 घंटे में हरियाणा में लू चलेगी। खासकर दक्षिण हरियाणा में अधिक लू चलने के आसार हैं। 29-30 को कुछ बौछार पड़ सकती हैं, पर गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। वहीं, 25 मई को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 15 दिनों तक इसी नक्षत्र में स्थित रहेंगे। इसके साथ ही नौतपा प्रारंभ हो जाएगा। नौतपा से आशय सूर्य का 9 दिन तक सर्वोच्च ताप में होना होता है। यानी इस दौरान गर्मी चरम पर होती है।

नौतपा क्या होता है?
जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों के लिए आता है तो उन 15 दिनों के पहले 9 दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं। इन्हीं शुरुआती 9 दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है। इस दौरान धरती पर सूर्य की किरणें सीधी लंबवत पड़ती हैं। जिस कारण तापमान अधिक हो जाता है। माना जाता है कि यदि नौतपा के सभी दिन तेज गर्मी पड़े तो यह अच्छी बारिश का संकेत होता है। अबकी बार मौसम विभाग ने सामान्य बारिश की संभावना जताई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!