26 गांव के युवाओं ने खून से लिखा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को खत

Edited By vinod kumar, Updated: 23 Sep, 2020 04:27 PM

26 गांवों को नगर निगम में शामिल करने का विरोध बदस्तूर जारी है। इन गांवों के युवाओं ने अनोखे तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन किया और अपने खून से खत लिख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भेजा। गांव बडौली के मंदिर पर एकत्रित...

फरीदाबाद (सूरजमल): 26 गांवों को नगर निगम में शामिल करने का विरोध बदस्तूर जारी है। इन गांवों के युवाओं ने अनोखे तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन किया और अपने खून से खत लिख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भेजा। गांव बडौली के मंदिर पर एकत्रित हुए युवाओं ने अपनी रगों में दौड रहे खून को निकालकर स्याही बनाया और फिर इसी खून में कलम डूबाकर खत लिखा। 

इतना ही नहीं युवाओं के साथ एकत्रित हुए सभी वरिष्ठ ग्रामीणों ने युवाओं की पहल का समर्थन करते हुए प्रशासन और सरकार विरोधी नारे लगाए। आज हरियाणा में शहीदी दिवस है, इस दिन शहीदों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा एवं सुरक्षा की खातिर कुर्बानी दी। किसी भी समस्या के समाधान के लिए चलाए गए आंदोलन तभी सफल होते हैं जब इनसे प्रभावित होने वाला जनमानस इसमें स पूर्ण रूप से शामिल हो। आज गांव बडौली के मंदिर पर 26 गांवों को नगर निगम में शामिल करने का विरोध अनौखे ढंग से किया गया। 

एकत्रित हुए युवाओं ने अपने लहू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम मार्मिक चिट्ठी लिखकर गुहार लगाई कि इन 26 गावों को नगर निगम फरीदाबाद में शामिल न किया जाए। यह जानकारी देते हुए युवा पंचायत के संयोजक जसवंत पवार ने बताया कि 26 गांव के युवाओं की एक युवा ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी 26 गांव के दर्जनों युवाओं ने खून से हरियाणा शहीदी दिवस पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, और उपमुख्यमंत्री के नाम एक संदेश लिखा कि फरीदाबाद प्रशासन, नगर निगम और यहां के कुछ नेता इन 26 गांव को जबरदस्ती नगर निगम में शामिल करना चाहते हैं जबकि इन गांव की जनता और सरपंच यह नहीं चाहते कि उनका गांव नगर निगम में जाए। 

अपने गांवों को बचाने के लिये युवा कुछ भी कर सकते हैं। इस पंचायत की अध्यक्षता बडोली चंदेला गांव निवासी सचिन चंदीला (कोषाध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कोर्ट सेक्टर 12) फरीदाबाद ने की। चंदीला ने कहा कि हमारे यहां पर जो 26 गांव के युवाओं की युवा ग्राम सभा का आयोजन किया गया है इसमें सर्वस मति से नगर निगम के खिलाफ एकमत से प्रस्ताव पारित किया गया है। कि हम सभी 26 गांव नगर निगम में शामिल नहीं जाना चाहते। 

खून से खत लिखने के लिये जसवंत पवार, सचिन चंदीला, विक्रांत, महेश चंदीला हिंदू, जीतू साहूपुरा, गोपाल यादव, राधे पंडित, धीरज यादव, भगत सिरोही ने अपना खून दिया। जिसे डा. सुरेंद्र कीना ने निकाला। इस मौके पर सचिन चंदिला एडवोकेट बडौली, महेश हिन्दू, विक्रांत गौड, डॉक्टर सुरेंद्र कीना, गोपाल यादव, धीरज यादव, जीतू साहूपुरा, राधे पंडित तिलपत, सुंदर कपासिया, महिपाल आर्य सरपंच, राम नेता, बीर सिंह प्रधान, धर्मवीर, अदल, सुन्दर चंदिला, पेमी, धर्मी, तेजपाल, धर्मपाल, सुरेंद्र नेता, ओम देव, अशोक सरपंच आदि मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!