अलका लांबा के विवादित ट्वीट पर योगेश्‍वर का जवाब, कहा- देश की हर माता, बहन हुई अपमानित

Edited By vinod kumar, Updated: 12 Apr, 2020 05:21 PM

दिल्ली की कांग्रेस नेत्री अलका लांबा के एक विवादित ट्वीट पर पहलवान योगेश्वर दत्त ने जवाब दिया है। उन्हाेंने कहा कि अलका लांबा के आपत्तिजनक ट्वीट से देश की हर माता बहन का अपमान हुआ है, उन्हें ये नहीं करना चाहिए था। याेगेश्वर ने कहा कि आज तक इसके...

गाेहाना(सुनील): दिल्ली की कांग्रेस नेत्री अलका लांबा के एक विवादित ट्वीट पर पहलवान योगेश्वर दत्त ने जवाब दिया है। उन्हाेंने कहा कि अलका लांबा के आपत्तिजनक ट्वीट से देश की हर माता बहन का अपमान हुआ है, उन्हें ये नहीं करना चाहिए था। याेगेश्वर ने कहा कि आज तक इसके विरोध में किसी की कांग्रेस नेता की काेई प्रतिक्रिया भी नहीं आई।

उन्हाेेंने कहा कि भारत देश की संस्कृति महिलाओं के सामान के लिए जानी जाती है और इस समय सभी को पार्टी से ऊपर उठाकर आगे आना चाहिए। दरअसल, योगेश्वर दत्त आज गाेहाना पहुंचे, जहां उन्हाेंने लॉकडाउन के दौरान नाकाें पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मचारियों  काे अपनी तरफ से सैनिटाइजर देक कर उनका हौसला बढ़ाया। 

गौरतलब है की अलका लांबा ने अपने ट्वीट में पहलवान योगेश्‍वर दत्‍त पर आपत्‍तिनजक भाषा का प्रय़ोग किया था। ट्वीट का जवाब देते हुए ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने इसे ओछी मानसिकता का परिचायक बताया था ।

PunjabKesari, haryana

उन्होंने कहा कि यह उनका मानसिक दिवालियापन है। हालांकि अलका लांबा ने जो ट्वीट किया था उसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया था। योगेश्वर ने उस ट्वीट का स्क्रीन शॉट लेकर रिप्लाई किया था। उन्हाेंने अपने ट्वीट में लिखा था  कि आप की परवरिश का भी पता लग गया, जिस इंसान की फाेटो पे आप ने लिखा है, उस इंसान के लिए देशवासियों का प्यार आप ने देख भी लिया होगा़, पूरा देश साथ में खड़ा है, बस आप जैसे कुछ मानसिक रोगियों को छोड़ कर।

वहीं याेगेश्वन ने उनके दूसरे ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा था कि सार्वजनिक मंच पर ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली को जब अपनी गरिमा का ध्यान नहीं तो मैं इनसे अपने, मेरी मां के और प्रधानमंत्री के गौरव का ध्यान रखने की आशा कैसे करुं। इस देश में पुरुष होने का कुछ घाटा भी है। आप महिला कार्ड भी खेल लीजियेगा

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!