मर्डर केस में फरार चल रहे सुशील कुमार पर भारतीय कुश्ती संघ की बड़ी कार्रवाई

Edited By Manisha rana, Updated: 10 May, 2021 09:59 AM

wrestler sushil kumar annual contract indian wrestling association

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों की भिड़ंत में एक पहलवान की मौत हो गई थी, जबकि 5 पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले की एफआईआर में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार का नाम भी शामिल है। पुलिस ने सुशील कुमार की तलाश में...

सोनीपत : दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों की भिड़ंत में एक पहलवान की मौत हो गई थी, जबकि 5 पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले की एफआईआर में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार का नाम भी शामिल है। पुलिस ने सुशील कुमार की तलाश में कई जगह रेड डाली, लेकिन अभी तक सुशील का कोई सुराग नहीं मिला है। इसी बीच अब सुशील कुमार को भारतीय कुश्ती संघ की अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया है।

PunjabKesari
बता दें कि सुशील डब्ल्यूएफआई के वार्षिक अनुबंध के ए श्रेणी का हिस्सा थे। इसके तहत 2020-21 सीजन के लिए 30 लाख रुपए की वार्षिक वित्तीय सहायता का प्रावधान है। उन्होंने साल 2019 विश्व चैंपियनशिप के बाद से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लिया था।

PunjabKesari
आरोपी के परिजनों ने कहा कि सुशील का नाम गलत तरीके से घसीटा जा रहा है। सुशील जल्द सबके सामने आएगा, वह भगोड़ा नहीं है। अभी वह कानूनी सलाह ले रहा है। गौर रहे कि पुलिस ने घटना वाली रात यानी मंगलवार को ही एक हत्या आरोपित प्रिंस दलाल को दबोचा था। उससे पूछताछ के बाद अब तक 10 आरोपितों की पहचान तो हुई है, लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!