नेशनल गेम में पदक विजेता पहलवान गिरफ्तार, हत्या के मामले में था वांछित (VIDEO)

Edited By Nisha Bhardwaj, Updated: 12 Jun, 2018 03:06 PM

नेशनल गेम में कांस्य पदक विजेता पहलवान को पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहलवान पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। आरोपी हत्या के मामले में वांछित था अौर एक साल से फरार चल रहा था। रोहतक एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को सम्मानित...

रोहतक (दीपक भारद्वाज): नेशनल गेम में कांस्य पदक विजेता पहलवान को पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहलवान पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। आरोपी हत्या के मामले में वांछित था अौर एक साल से फरार चल रहा था। रोहतक एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को सम्मानित किया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ में कर रही है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में अभी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। 
PunjabKesari
बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी
रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने गस्त के दौरान कार्यवाही करते हुए वांछित अपराधी  25 हजार रुपए के इनामी बदमाश व पूर्व में राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रहे राकेश मोखरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहतक शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को प्रशंसा-पत्र से सम्मानित किया है।  

आरोपी से 30 बोर का देसी पिस्तौल भी बरामद
एसपी ने बताया कि रोहतक पुलिस का मोस्टवांटेड अपराधी राकेश मोखरिया आऊटर बाईपास पर झज्जर रोड़ पुल के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए राकेश मोखरिया को काबू किया है। तलाश लेने पर आरोपी के कब्जे से एक 30 बोर का देसी पिस्तौल बरामद हुआ है। 
PunjabKesari
इन वारदातों को दे चुका है अंजाम
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वर्ष 2005 में जयकुंवार निवासी झज्जर का कत्ल करके आरोपी राकेश ने अपराध जगत में कदम रखा था। उक्त मामले में 6 साल जेल में रहने के बाद आरोपी ने बाहर आकर शराब के ठेकेदारी का काम करना शुरु कर दिया। इस काम मे गांव आसन निवासी बलबीर जो शराब के ठेके लेता था रोड़ा बन रहा था। तब उसने गैगस्टर रोहताश आसनिया के कहने पर गत वर्ष 2017 में बलबीर ठेकेदार की अपने साथियों के साथ मिलकर गोलियां मारकर हत्या की थी। 

नेशनल गेम में ले चुका है हिस्सा
एक अोर प्रदेश के खिलाड़ी जहां पदक लाकर देश अौर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। वहीं एेसे खिलाड़ी प्रदेश का नाम खराब कर रहे हैं। राकेश मोखरिया नामी पहलवान रहा है और 2003 में नेशनल गेम में हरियाणा की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक हासिल किया था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!