लोगों को मिली राहत: अवकाश के दिन पेंडिंग कार्यों को निपटाने में लगे कर्मचारी

Edited By vinod kumar, Updated: 03 Apr, 2021 05:02 PM

workers disposed in handling pending work on holiday

अमूनन प्रदेश में शनिवार और रविवार को सरकारी दफ्तरों में सन्नाटा छाया रहता है। सरकारी कार्यालयों में काम करने वाला स्टॉफ अपने निजी कार्यों या पारिवारिक लोगों के साथ अवकाश का दिन व्यतीत करते हैं, लेकिन शनिवार को नारनौल नगर पालिका में अलग ही दृश्य...

नारनौल (योगेंद्र सिंह): अमूनन प्रदेश में शनिवार और रविवार को सरकारी दफ्तरों में सन्नाटा छाया रहता है। सरकारी कार्यालयों में काम करने वाला स्टॉफ अपने निजी कार्यों या पारिवारिक लोगों के साथ अवकाश का दिन व्यतीत करते हैं, लेकिन शनिवार को नारनौल नगर पालिका में अलग ही दृश्य देखने को मिला। दफ्तर में चहल पहल थी और कर्मचारी काम में व्यस्त थे। 

जानकारी लेने पर पता चला कि नगर पालिका में लंबित कार्यों की लंबी फेहरिस्त है। इसका निपटारा करने के लिए अवकाश के दिन एनडीसी पोर्टल चालू करवाया गया। मालूम हो कि नए सिस्टम के तहत पालिका अभियंता को मेकर और कार्यकारी अभियंता एवं कार्यकारी अधिकारी को चेकर तो डीएमसी को एडमिन की जिम्मेदारी दी गई है। 

संबंधित अधिकारियों के फोन पर ओटीपी आने के बाद ही फाइल को अप्रूवल मिलती है। इस नए सिस्टम का फायदा अभी तक नारनौल के लोगों को नहीं मिल रहा था और नगर पालिका में फाइलों का अंबार लगा हुआ था। शनिवार को इन फाइलों के निदान का काम शुरू हुआ और इससे निश्चित रूप से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!