यौन शोषण मामले में ACS से 3 घंटे पूछताछ, कहा- मैं निर्दोष हूं

Edited By Nisha Bhardwaj, Updated: 13 Jun, 2018 03:50 PM

women commission will inquire from atm today in case of sexual harassment

महिला आईएएस अधिकारी की शिकायत पर महिला आयोग ने अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील गुलाटी को कार्यालय बुलाकर करीब 3 घंटें तक पूछताछ की....

चंडीगढ़ (उमंग श्योराण/धरणी): महिला आईएएस अधिकारी की शिकायत पर महिला आयोग ने अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील गुलाटी को कार्यालय बुलाकर करीब 3 घंटें तक पूछताछ की। आयोग ने एसीएस को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान एससीएस ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए आईएएस अधिकारी द्वारा लगाए अरोपों को नकारा। उन्होंने कहा कि मुझे उनकी हिस्ट्री मालूम थी। गुलाटी ने कहा कि जब भी महिला अधिकारी उनके कार्यालय आती थी तब एक कर्मचारी उनके कमरे में मौजूद होता था। उन्होंने बताया कि मेरा काम उनके काम के बारे में समझाना था इसलिए मैंने उनको समझाया था कि फाइल्स पर सही तरीके से रिपोर्ट करें। फेसबुक पर जाकर इस तरह से शिकायत डालना सही नहीं है इससे पहले उन्हें अपने उच्च अधिकारियों से अपनी समस्याओं को लेकर बात करनी चाहिए थी। एसीएस ने सरकार से गुजारिश की है कि जहां ये काम करना चाहती है इन्हें वहीं काम करने दिया जाए। 

सोमवार को महिला आयोग के कार्यालय में दोनों को बुलाया गया था लेकिन इनमें से आईएएस महिला अधिकारी ही वहां पहुंचीं थी। जिससे तीन घंटे पूछताछ की गई थी। एसीएस को भी बुलाया था लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे थे अौर उन्होंने आयोग से वहां आने के लिए 3 दिन का समय मांगा था। जिसके बाद आयोग ने फिर से एसीएस अधिकारी को फिर से तलब किया था। PunjabKesari
मामले के तुल पकड़ने पर हरियाणा सरकार हरकत में आई। सरकार ने हरियाणा सिविल सचिवालय में यौन उत्पीड़न की शिकायतों की सुनवाई करने और महिलाओं को यौन उत्पीड़न के खिलाफ संरक्षण प्रदान करने के लिए आईएएस अधिकारी नीरजा शेखर की अध्यक्षता में एक आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया है। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है। उप-महाधिवक्ता नीलम कश्यप, पुस्तकाध्यक्ष आरती चड्डा और अवर सचिव सतबीर सिंह इस समिति के सदस्य होंगे।

उल्लेखनीय है कि महिला आईएएस अधिकारी ने हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। आईएएस अधिकारी ने फेसबुक पर अपनी आपबीती बयां की थी। इतना ही नहीं आईएएस अधिकारी ने बताया कि उसने शोषण के विरूद्ध शिकायत की थी एवं न्यायालय में भी बयान दिए थे। महिला का आरोप था कि न्यायालय में बयान देने के बाद अधिकारी और उनके साथी उसे धमका रहे थे। महिला आईएएस अधिकारी ने अपने ऊपर अधिकारी और उनके साथियों द्वारा हमला करवाने की आशंका भी जाहिर की है। उन्होंने खुद को सुरक्षा प्रदान करवाने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!