कोरोना को हराकर घर लौटी महिला को मिली मकान खाली करने की धमकियां, CM ने दिए कार्रवाई के आदेश

Edited By vinod kumar, Updated: 14 Apr, 2020 03:49 PM

woman returned home after beating corona threatens to vacate house

हरियाणा के पीजीआईएमएस रोहतक से काेराेना काे हराकर घर लौटी महिला को मकान खाली करने की धमकियां मिल रही है। उन्हें आस पड़ोस के लोग परेशान कर रहे है। मंजू ने सीएम मनोहर लाल से ऑनलाइन बातचीत करते हुए अपनी ये परेशानी बताई। हरियाणा के सीएम रविवार को...

चंडीगढ: हरियाणा के पीजीआईएमएस रोहतक से काेराेना काे हराकर घर लौटी महिला को मकान खाली करने की धमकियां मिल रही है। उन्हें आस पड़ोस के लोग परेशान कर रहे है। मंजू ने सीएम मनोहर लाल से ऑनलाइन बातचीत करते हुए अपनी ये परेशानी बताई। हरियाणा के सीएम रविवार को कार्यक्रम के तहत कोरोना वीरों से उनके संक्रमित होने से लेकर ठीक होकर घर पहुंचने तक के संघर्ष की दास्तां सुन रहे थे।

मंजू ने बताया कि उनका 23 मार्च को कोरोना का पॉजिटिव टेस्ट आया था। 10 दिन अस्पताल में रहकर वह ठीक होकर घर लौटी है। उन्होंने बताया कि एक बार तो उनके मन में घबराहट पैदा हुई पर डॉक्टरों के व्यवहार से उन्हें हौसला मिला और अब वे इससे उबरकर बाहर आ गई है। लेकिन अब गांव वाले मकान खाली करने की धमकी दे रहे हैं। उन्हें परेशान किया जा रहा है।

सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि धमकी देने वालों पर कार्रवाई होगी। डीसी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दे दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पांच कोरोना वीरों से बात की और उनको इस जीत के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हौसला रखना होगा। सरकार ने इस लड़ाई से लड़ने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंध किए है। इनके फलस्वरूप ही कोरोना संक्रमितों में से लगभग तीन दर्जन अस्पतालों में इलाज करवाकर ठीक होने के बाद अपने घरों गए है। वे इस लड़ाई को जीतने वाले वास्तविक सैनिक हैं। कोरोना की लड़ाई में हमें न डरना है, न हारना है, बल्कि कोरोना को हराना है और जीतना है। इस प्रकार हम कोरोना को हरियाणा से हराएंगे और भारत से भगाएंगे।

उन्हाेंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में एकांतवास में जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को इस समय का सदुपयोग करना चाहिए। खुद में नई ऊर्जा का संचार करे थे। इस दौरान शराब छोड़ी व परिवार के किसी सदस्य से छुड़वाई भी जा सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!