ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने फर्जी माइनिंग ऑफिसर को किया काबू

Edited By Deepak Paul, Updated: 04 Jan, 2019 03:07 PM

with the help of the villagers the police did the fake mining officer

खिजराबाद नेशनल हाईवे जगाधरी पौंटा साहिब रोड पर रेत बजरी से भरे ट्रकों के चालान काटने के नाम पर पैसे ऐंठेते तीन युवको को लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। यमुनानगर के लाल ढांग के नजदीक एक एक्सयूवी कार में चार बदमाश हाईवे से गुजर रहे ट्रकों से अवैध...

यमुनानगर( सुमित ओबरॉय): खिजराबाद नेशनल हाईवे जगाधरी पौंटा साहिब रोड पर रेत बजरी से भरे ट्रकों के चालान काटने के नाम पर पैसे ऐंठेते तीन युवको को लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। यमुनानगर के लाल ढांग के नजदीक एक एक्सयूवी कार में चार बदमाश हाईवे से गुजर रहे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे। इसी दौरान आसपास के लोगों की मदद से बदमाशों को पकड़ लिया गया।

PunjabKesari, villeager, police, mining officer, latest hindi news

मिली जानकारी के अनुसार मकसूद कलेसर निवासी जोकि गालिब खैरी निवासी का ट्रक चलाता है वह ट्रक में रेत भरकर हिमाचल की ओर जा रहा था लाल ढांग के घने जँगल के पास उसको कार सवार चार युवकों ने घेर लिया। जिन्होंने पहले तो गाड़ी के कागज चेक किये गाड़ी के कागज पूरे होने पर बोले कि आपकी गाड़ी में ओवर लोड है। जिसके चलते उन्होंने गाड़ी ड्राईवर से 1000 की मांग की, वहीं पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक को उन्होंने घेर लिया और उससे भी पैसो की मांग करने लगे। इसी दौरान मौके पर कुछ स्थानीय लोग पहुंच गए और उनसे पुछताछ करने तो उन्होंने अपने आपको माइनिंग ऑफिसर बताया। ग्रामीणों ने शक के आधार पर सूचना पुलिस को दी युवक भागने की कोशिश करने लगे तो ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। जिनमें में एक युवक भागने काममयब हो गया। जबकि अन्य तीन को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

PunjabKesari, villeager, police, mining officer, latest hindi news

पकड़े गए कुलजीत ने बताया कि वह देहरादून का रहने वाला है और यमुनानगर में उसकी फाइनेंस कंपनी है। उसका कहना था कि वह तो सिर्फ मस्ती कर रहे थे और मजाक मजाक में उन्होंने यह सब किया। लेकिन फिर पुलिस ने उनको जिस आरोप में पकड़ा है इसका जवाब उनके पास नहीं था। आपकों बता दें कि इससे पहले भी लाल ढांग पर ऐसी घटनायें हो चुकी है। घने जंगल के कारण बदमाश कभी माइनिंग ऑफिसर कभी पुलिस बनकर लूटने के तरीके अपनाते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!