7 बार राज्यसभा के लिए वोट देने के बाद भी दिग्विजय को वोट क्यों दिखाउंगी- किरण चौधरी

Edited By Vivek Rai, Updated: 10 Jun, 2022 10:38 PM

why would i show votes to digvijay even after voting for 7 times kiran

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा की इस हरकत से उनकी हताशा नजर आती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की वजह से कई घंटे बीत जाने के बाद भी मतगणना शुरू नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी द्वारा जानबूझकर चुनाव भी सही ढंग से संपन्न नहीं...

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों के लिए हुए मतदान के बाद कांग्रेस विधायकों द्वारा वोट दिखाकर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने कांग्रेस के दो वोट रद्द करने की अपील करते हुए दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। इस वजह से मतगणना की प्रक्रिया तय समय पर शुरू नहीं हो पाई। इसे लेकर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा की इस हरकत से उनकी हताशा नजर आती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की वजह से कई घंटे बीत जाने के बाद भी मतगणना शुरू नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी द्वारा जानबूझकर चुनाव भी सही ढंग से संपन्न नहीं होने दिया गया।

बीजेपी द्वारा किरण चौधरी और बी बी बतरा पर दिग्विजय को वोट दिखाने के आरोपों पर भी विधायक ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह बहुत गलत है कि 5 घंटे बीतने के बाद भी काउंटिंग नहीं हो रही है। किरण चौधरी ने कहा कि मैंने 7 बार राज्यसभा के लिए वोट डाली है।  मैं दिग्विजय को वोट क्यों दिखाउंगी। सच्चाई यह है कि मैंने कोई वोट नहीं दिखाया है। बीजेपी बेवजह इस मुद्दे को उठाकर चुनाव की प्रक्रिया में विघ्न डाल रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!