अाप नेता सुखबीर चहल की रिहाई के लिए धरने पर बैठे कार्यकर्ता, पुलिस ने खदेड़ा

Edited By Deepak Paul, Updated: 30 Nov, 2018 10:02 AM

who was sitting on dharna for the release of the leader sukhbir chahal

सीएम के रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी के लोकसभा संगठनमंत्री सुखबीर चहल की गिरफ्तारी के विरोध में देर रात कार्यकर्ता थाना सिटी के बाहर बिस्तर बिछाकर धरने पर बैठ गए। सुखबीर चहल को छोड़ने की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर...

कैथल(जोगिंद्र कुंडू): सीएम के रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी के लोकसभा संगठनमंत्री सुखबीर चहल की गिरफ्तारी के विरोध में देर रात कार्यकर्ता थाना सिटी के बाहर बिस्तर बिछाकर धरने पर बैठ गए। सुखबीर चहल को छोड़ने की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी राम कुमार ने सभी आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। लेकिन बाद में उन्हे छोड़ दिया गया इसके बावजूद आप समर्थक मौके से नहीं हटे और थाने के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। आखिरकार पुलिस ने सख्ती बरतते हुए सभी को वहां से खदेड़ दिया।

गौरतलब है कि गतदिवस कैथल में किए गए सीएम के रोड शो के दौरान अाप कार्यकर्ताओं ने सीएम खट्टर को बीच रास्ते रोक कर उल्ट- पुल्ट सवाल जवाब किए। इस कारण बीजेपी कार्कर्ताओं और अाप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आम आदमी पार्टी के जिला कुरुक्षेत्र के संगठन मंत्री सुखबीर चहल को गिरफ्तार कर लिया।
PunjabKesari
 चहल के साथियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि उनके साथी को छोड़ जाए जा उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाए. पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंच उन्हें समझाने बुझाने की कौशिश की, लेकिन वे नहीं माने तो प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने वहां से खदेड़ दिया. हालाकि अभी तक उनके साथी को छोड़ा नहीं गया है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!