विजेन्द्र ने चोटिल होने पर भी नहीं हारी हिम्मत, खेलो इंडिया में जीता सिल्वर मैडल

Edited By Isha, Updated: 01 Mar, 2020 02:14 PM

vijender did not lose courage even after injury won silver medal in khelo india

शान्ति निकेतन डिग्री कालेज के बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र विजेन्द्र पहलवान ने भुवनेश्वर में चल रहे 4 दिवसीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की कुश्ती (ग्रीको रोमन) प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी..

हिसार : शान्ति निकेतन डिग्री कालेज के बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र विजेन्द्र पहलवान ने भुवनेश्वर में चल रहे 4 दिवसीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की कुश्ती (ग्रीको रोमन) प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 77 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मैडल जीता। प्रतियोगिता एक मार्च तक चलेगी।

इस प्रतियोगिता के सैमीफाइनल राऊंड में चोटिल होने के बाद भी विजेन्द्र पहलवान ने अपने विरोधी पहलवान को हराया तथा फाइनल मुकाबले में चोटिल होते हुए भी नजदीकी अंकों के आधार पर सिल्वर मैडल जीतकर अपने कालेज, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय एवं हरियाणा प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।

ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों भी छात्र विजेन्द्र पहलवान ने गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में आयोजित की गई ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक जीता था। शान्ति निकेतन विद्यापीठ के चेयरमैन डा. एस.एस. दलाल, वाइस चेयरमैन इंजीनियर साहिल दलाल, मेजर धर्मेश दलाल ने छात्र विजेन्द्र को उसके इस शानदार, दमदार व प्रेरणादायक प्रदर्शन की सराहना की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!