दुर्घटना सहायता योजना दोबारा शुरू करने के लिए विजय बंसल ने सीएम को भेजा ज्ञापन

Edited By Manisha rana, Updated: 01 Mar, 2021 04:10 PM

vijay bansal memorandum to cm to restart accident assistance scheme

शिवालिक विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष विजय बंसल एडवोकेट ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन भेजकर पुनः दुर्घटना सहायता योजना शुरू करने की मांग की है जिसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इस...

चंडीगढ़ (धरणी) : शिवालिक विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष विजय बंसल एडवोकेट ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन भेजकर पुनः दुर्घटना सहायता योजना शुरू करने की मांग की है जिसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इस योजना का नाम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम से रखा जाए और इसमें दी जाने वाली सहायता राशि 1 लाख से बढ़कर 2 लाख तक की जाए।विजय बंसल का कहना है कि भारत रत्न राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता है,देश के विकास में उनका योगदान हमेशा स्मरणीय है।

भारत मे आधुनिकता को लेकर डिजिटल युग मे देश को अग्रिम श्रेणी में लाने का काम उन्होंने किया तो वही युवाओ को 21 से 18 साल तक मे वोट का अधिकार दिलवाकर देश के गरीब व आमजनमानस की आवाज बनने का काम भी उन्होंने किया।दरअसल,हाल ही में भाजपा-जजपा सरकार ने इस योजना को बन्द कर दिया था जबकि अब इसे दोबारा शुरू करने से गरीबो को राहत मिलने की उम्मीद है।सरकार ने इस योजना का नाम अब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना किया था जबकि पहले यह राजीव गांधी परिवार बीमा योजना थी जिसमे राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार की भी दुर्घटना में गरीब व जरूरतमंद हरियाणा वासी पीड़ित या मृतक के परिजन को 1 लाख तक की आर्थिक सहायता देकर सहयोग किया जाता था।

शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष व राज्य सरकार में चेयरमेन रह चुके विजय बंसल एडवोकेट ने बताया कि 1 अप्रेल 2006 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा राजीव गांधी परिवार बीमा योजना शुरू की गई थी जिसमे 18 से 60 वर्ष तक के हरियाणा निवासी को विभिन्न प्रकार की दुर्घटना में परमानेंट डिसेबिलिटी या मृतक के परिजन को 1 लाख तक की आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया था। भाजपा सरकार ने 1 अप्रेल 2017 को एक अधिसूचना जारी करके राजीव गांधी परिवार बीमा योजना का नाम बदलकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना कर दिया।विजय बंसल ने कहा कि भाजपा स्कीम्स व प्रोजेक्ट्स का नाम बदलकर श्रेय लेने में अग्रणी है परन्तु अब समस्या यह है कि सूबे की सरकार द्वारा कोविड के समय जब किसी प्रकार की दुर्घटना में जरूरतमंद परिवार को सरकार से कोई आर्थिक उम्मीद है तो सरकार ने 31 दिसम्बर 2020 को सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट विभाग की ओर से एक फतवा जारी करते हुए अधिसूचना जारी करदी है कि अब इस दुर्घटना सहायता योजना को 31 मार्च 2020 से बन्द कर दिया गया है।

विजय बंसल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला जन व गरीबविरोधी था।कांग्रेस पार्टी ने इस स्कीम के माध्यम से गरीबो की सहायता करने का निर्णय लिया था हालांकि भाजपा ने नाम बदला परन्तु अब इसे बन्द करने का कोई औचित्य नही है।विजय बंसल का कहना है कि यदि सरकार द्वारा इस फैसले को वापिस नही लिया गया तो जनहित में हाईकोर्ट की शरण ली जाएगी। विजय बंसल ने सीएम को ज्ञापन भेजकर कहा है कि सरकार अपनी गलती को सुधारे और जनहित में इस योजना को पुनः शुरू करके राजीव गांधी जी के नाम से गरीबो को फायदा पहुंचाने का काम करे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!