विज ने रोहतक में हवलदार को किया सस्पेंड, ढीली कार्रवाई करने वाले दो एसएचओ  को तबादले के दिए निर्देश

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 01 Oct, 2022 10:33 PM

vij suspended the constable in rohtak

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री  अनिल विज ने फरियादियों की सुनवाई करते हुए रोहतक में हवलदार को सस्पेंड कर अलग-अलग सात से भी ज्यादा मामलों में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए।

चंडीगढ़(चन्द्रशेखर धरणी): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने फरियादियों की सुनवाई करते हुए रोहतक में हवलदार को सस्पेंड कर अलग-अलग सात से भी ज्यादा मामलों में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। इसके अलावा जांच में ढिलाई बरतने वाले दो थानों के एसएचओ के भी तबादले के निर्देश उन्होंने दिए। 

विज शनिवार को अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित जनता दरबार में प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। न्याय की आस में पांच हजार से अधिक संख्या में फरियादियों ने अपनी शिकायतें गृह मंत्री अनिल विज को दी जिसपर उन्होंने कार्रवाई के दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। प्रदेश में गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शनिवार देर रात्रि तक जनता दरबार चला और मंत्री विज ने अंतिम व्यक्ति की समस्या को सुना। वहीं, गृह मंत्री अनिल विज ने एक फरियादी की शिकायत सुनते हुए कहा कि ‘अगर कोई अफसर कार्रवाई नहीं करता तो वह खुद वहां जाकर कार्रवाई कर सकते हैं’। 


जनता दरबार में रोहतक से फरियादी ने हवलदार पर मारपीट करने और पुलिस द्वारा उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए। मंत्री विज ने मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से हवलदार को सस्पेंड करने एवं मामले की जांच के निर्देश दिए। वहीं, सिरसा से आई एक महिला ने बताया कि उसकी लड़की के साथ छेड़छाड़ की गई थी तथा मामले में संलिप्त आरोपी ने जमानत पर आने के बाद उसके बेटे के साथ बुरी तरह मारपीट की जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। मामले में पुलिस द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही। महिला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गृहमंत्री ने एसआईटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए और उक्त महिला को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश देते हुए चोपटा थाने के एसएचओ को ट्रांसर्फर करने के निर्देश दिए। 


शिकायतकर्ता पर ही केस दर्ज, विज ने एसआईटी गठित कर एसएचओ के तबादले के निर्देश दिए 


जनता दरबार के दौरान करनाल जिले के निकदू गांव से आई एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके खेतों में खड़ी फसल को कुछ दंबगों द्वारा जला दिया गया है तथा इसके साथ-साथ उसके व उसके परिजनों के साथ भी मारपीट की गई है। पुलिस में शिकायत देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही, उल्टा उन पर ही मामला दर्ज कर दिया गया है। गृहमंत्री ने निकदू थाने के एसएचओ को तुरंत ट्रांसर्फर करने के आदेश दिए। साथ ही एसआईटी बनाकर दूसरे जिले से मामले की जांच करने के निर्देश दिए। 


इन अन्य मामलों में एसआईटी गठित 


रोहतक से आए रिटायर्ड बीएसएफ कर्मी ने गृह मंत्री को फरियाद देते हुए बताया कि उसपर मारपीट का केस दर्ज है मगर विरोधी पार्टी ने पुलिस के साथ मिलकर उसके खिलाफ दुराचार का मामला भी दर्ज कर लिया है। मंत्री विज ने मामले में रोहतक से अलग जिले की एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। इसी प्रकार रोहतक निवासी महिला ने पति के खिलाफ शिकायत देते हुए आरोप लगाए कि पुलिस द्वारा मामले की जांच में ढिलाई बरती जा रही है और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। मंत्री विज ने मामले में तीन सदस्यीय एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। कमेटी में महिला अधिकारी को भी शामिल करने को कहा गया। 

यमुनानगर से आए फरियादी ने बताया कि पुलिस ने मारपीट मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की और उसकी एफआईआर भी दर्ज नहीं की जा रही। मामले में मंत्री विज ने अम्बाला रेंज के एडीजीपी को तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर पुलिस भूमिका की भी जांच के निर्देश दिए। कुरुक्षेत्र के ईस्माइलाबाद से आए फरियादी ने मंत्री विज को बताया कि वह हाईवे में ढाबा चलाता है और कुछ दिन पूर्व पंजाब के तरनतारन से आए लोगों ने ढाबे पर खाना खाया और हजारों का बिल नहीं चुकाया। इस मामले में पुलिस को शिकायत देने पर कार्रवाई नहीं हुई। गृह मंत्री ने मामले में एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। 


इन शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गृह मंत्री विज ने और कई अधिकारियों को लगाई फटकार 


जनता दरबार के दौरान सोनीपत से आए एक कोच ने सेवानिवृत एसपी के खिलाफ शिकायत देते हुए गृहमंत्री को अवगत करवाया कि सेवानिवृत एसपी ने गल्त दस्तावेज पेश करके प्रमोशन हासिल की है। इस मामले में गृहमंत्री ने एसीएस होम को शिकायत मार्क करते हुए सीनियर आईएएस व दो अन्य सीनियर अधिकारियों की टीम गठित करते हुए मामले की जांच करने के निर्देश दिए। पलवल से आई एक महिला ने अपनी शिकायत देते हुए बताया कि उसका पति फौज में कार्यरत है और छुट्टी लेकर जब घर आ रहा था तो उसके पति के साथ बुरी तरह मारपीट की गई पुलिस में शिकायत देने के बावजूद भी उचित कार्रवाई नहीं हो रही। इस मामले में गृहमंत्री ने कमेटी गठित करते हुए जांच करने के आदेश दिए। 


जनता दरबार में इन मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए 

जनता दरबार के दौरान पलवल से आई एक महिला ने उसकी लडकी को जबरन उठाने के मामले में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने बारे, पीपली से आई एक महिला ने उसके पति व उसके साथी द्वारा उसे तंग किए जाने बारे, डुलियाना से आई एक महिला ने जमीनी विवाद के मामले में कार्रवाई न होने बारे, गुरूग्राम से आए एक परिवार ने उनके मकान पर बिल्डर द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने के प्रयास की शिकायत देने बारे, फिरोजपुर झिरका से आई एक महिला ने रेप के मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न किए जाने बारे, बल्लभगढ से आए एक प्रार्थी ने चोरी के मामले में उचित कार्रवाई न होने बारे और फरीदाबाद से आए एक महिला प्रार्थी ने उसकी जेठानी के बेटों द्वारा उसके मकान पर कब्जा किए जाने की शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे, यमुनानगर से आए एक व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर 25 लाख की धोखाधडी होने की शिकायत के मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न किए जाने बारे तथा अन्य प्रार्थियों ने अपनी-अपनी शिकायतें लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से देते हुए इनका निपटान करने की गृहमंत्री से गुहार लगाई।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!