नूंह में कुदरत का कहर, आसमानी बिजली गिरने से दो किसानों की मौत

Edited By vinod kumar, Updated: 28 Nov, 2019 07:13 PM

two farmers died due to lightning

बेमौसम बरसात के साथ कड़कड़ाती आसमानी बिजली नूंह जिले के दो किसानों की जान पर भारी पड़ गई। जबकि दो किसान घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज शहीद राजकीय हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड में चल रहा है।

मेवात(एके बघेल): बेमौसम बरसात के साथ कड़कड़ाती आसमानी बिजली नूंह जिले के दो किसानों की जान पर भारी पड़ गई। जबकि दो किसान घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज शहीद राजकीय हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड में चल रहा है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना दो अलग-अलग गांव में लगभग सुबह 9 बजे की बताई जा रही हैं। दो किसानों की मौत और दो के घायल होने से गांव में सन्नाटा पसरा है। 

PunjabKesari, haryana

जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह 9 बजे तेज हवा के बाद आसमानी बिजली कड़कने लगी और बूंदाबांदी शुरू हो गई। किसान रोजाना की तरह अपने खेतों की सिंचाई इत्यादि के लिए सुबह ही घर से निकल पड़े। इसी दौरान आस मोहमद पुत्र चंद्र खां निवासी इमामनगर उम्र करीब 60 वर्ष घर के समीप सरसों के खेत में सिंचाई करने गया था। 

आस मोहमद टयूबवैल चलाकर जैसे ही खेत की तरफ आगे बढ़ा तो मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। उसी दौरान आसमान से कड़कड़ाती बिजली उसके ऊपर गिर गई। किसान के बिजली करंट से सर, दाढ़ी के बाल, एक तरफ का कान, चेहरा ही नहीं बल्कि लुंगी तक में आग लग गई। पड़ोस के खेतों में काम कर रही महिला और उसके दो बच्चों ने भी करंट महसूस किया, लेकिन गनीमत रही की उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। 

PunjabKesari, haryana

पड़ोस के खेतों से आकर अन्य किसानों ने आस मोहमद को आकर देखा तो वह दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुका था। जैसे ही घटना इमामनगर गांव में चली तो आसपास के गांव के लोग भी वहां जुटना शुरू हो गए। दूसरी घटना ख्वाजलीकलां गांव की है। तीन मजदूर टयूबवैल गड्ढे की खुदाई कर रहे थे। मौसम का मिजाज बदलता देख तीनों किसान पेड़ के नीचे बैठ गए। 

इसी दौरान कड़कड़ाती आसमानी बिजली उन पर गिर गई। बिजली के करंट का दर्द सलीम पुत्र इब्राहिम बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने दम तोड़ दिया। उसके दो साथी मौसम पुत्र अय्यूब, वकील पुत्र हनीफ निवासियान ख्वाजलीकलां को आकाशीय बिजली के करंट ने निढाल कर दिया। वकील, मौसम को नल्हड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। 

PunjabKesari, haryana

वकील का एक तरफ का चेहरे का हिस्सा झुलस गया। डॉक्टर ने दोनों घायलों को खतरे से बाहर बताया है। नल्हड मेडिकल कॉलेज में हादसे की खबर के बाद परिजनों और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है। गुरुवार को राहत की बारिश दो किसान परिवारों के लिए पूरी तरह आफत बनकर आई। जिस घर में खुशियां थी, उसमें कुदरत के कहर से चंद मिनट बाद मातम पसर गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!