पेट पर अंगोछा बांधकर ले जा रहे थे ढाई किलो अफीम, गिरफ्तार

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 31 Aug, 2018 09:50 AM

two and a half cup opium was carrying a thumb on his stomach

मध्यप्रदेश से हिसार में अफीम का नशा सप्लाई किया जा रहा है। स्पेशल स्टाफ ने दो लोगों को एक गाड़ी सहित ढाई किलोग्राम अफीम के साथ बुधवार देर शाम को पकड़ा है। आरोपियों में मध्यप्रदेश के पिपलिया....

हिसार(विनोद सैनी): मध्यप्रदेश से हिसार में अफीम का नशा सप्लाई किया जा रहा है। स्पेशल स्टाफ ने दो लोगों को एक गाड़ी सहित ढाई किलोग्राम अफीम के साथ बुधवार देर शाम को पकड़ा है। आरोपियों में मध्यप्रदेश के पिपलिया मोहम्मद जिला मंदसौर निवासी गोविंद और हिसार के आर्य नगर निवासी जयसिंह है। हिसार के एसपी शिवचरण ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश से कोई व्यक्ति अफीम लेकर आ रहा है। इंचार्ज ने टीम सहित मटका चौक व जाट कॉलेज रोड पर नाकेबंदी कर दी। 

पुलिस का कहना है कि गोविंद ट्रेन में सवार होकर हिसार स्टेशन पर पहुंचा। उसे आर्य नगर का जयसिंह लेने आया तो दोनों पकड़े गए। दोनों गाड़ी में सवार होकर निकल रहे थे। उनकी गाड़ी रोककर तलाशी ली तो दोनों ने पेट पर अंगोछे बांधे हुए थे। अंगोछे खुलवाकर देखे तो एक व्यक्ति से डेढ़ किलोग्राम व दूसरे से 1 किलोग्राम अफीम पॉलीथिन में बंदी हुई बरामद की। 
PunjabKesari
एसपी ने बताया कि यह नशा दिल्ली से सप्लाई किया जाता है और मुख्य तस्कर हर बार किसी नए व्यक्ति को अफीम की डिलीवरी देने के लिए भेजता था। उन्होंने बताया कि ये लोग ट्रेन के पिल्लर नंबर बताकर वहां पर पहले से मौजूद व्यक्ति से पैसे लेकर उसे अफीस सप्लाई करते थे। एसपी शिवचरण ने बताया कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए पिछले दिनों पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग हुई थी और उस मीटिंग में अलग-अलग राज्यों की पुलिस के तालमेल के लिए विचार किए गए थे। 

उन्होंने बताया कि यदि कोई बाहर को युवक यहां पर नशे का सामान सप्लाई करते पाया जाता है तो वहां की पुलिस भी इस बारे कार्रवाई कर मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास करेगी। एसपी शिवचरण ने प्रेस वार्ता में बताया कि शहर पुलिस ने अभी हाल ही में शहर में हुई 20 चोरियों का सुराग लगा चोरों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे भी पुलिस का सहयोग करें ताकि शहर में चोरी जैसी घटनाओं को रोका जा सके। एसपी ने कहा कि शहर में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए शहर में नए कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!