परिवहन मंत्री ने 150 दिव्यांगों को अपने हाथों से बांटे सहायक यंत्र व उपकरण

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 28 May, 2018 12:32 PM

transport minister delivered 150 hand tools and equipment

भारतीय रेड क्रास सोसाइटी जिला सोनीपत द्वारा सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने 150 दिव्यांगों को अपने हाथों से सहायक यंत्र व उपकरण....

गोहाना(सुनील जिंदल):  भारतीय रेड क्रास सोसाइटी जिला सोनीपत द्वारा सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने 150 दिव्यांगों को अपने हाथों से सहायक यंत्र व उपकरण वितरण किए।
PunjabKesari
इस अवसर पर मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ से दिव्यांगों को पूरी सुविधा दी जा रही है। पूर्व की सरकारों में दिव्यांगों की पेंशन 70% में बनाई जाती थी। अब बीजेपी सरकार मे दिव्यांगों की पेंशन 60% मे बनाई जाती है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं की कही साईकिल पंचर हो जाती है। तो कही टायरों की हवा निकाल जाती है, ये लोग संघर्ष करने वाले नही, सिर्फ अखबारों में ही रहने वाले हैं।
PunjabKesari
पवार ने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले दिल्ली को संभाले फिर दूसरे प्रदेशों की चिंता करे। उनसे अपना दिल्ली तो संभलता जाता नहीं दूसरों में पड़ने से जाने क्या होता है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है। पिछली बार जाट आरक्षण में हरियाणा को जलाने में किस का हाथ था वो सब जानते है। जो वीडियो वायरल हुई है सभी ने देखा है। बीजेपी सरकार ने तो लोगों को सम्मान दिया है और जाट आरक्षण के दौरान लोगों का नुकसान हुआ था। उसे लेकर एक महीने के अंदर सबको मुआवजा दिया गया।
PunjabKesari
पवार ने कहा कि दिव्यांग आज स्पोर्ट के मामले में, पढ़ाई के मामले में किसी से कम नहीं है। कोई भी दिव्यांग हरियाणा सरकार के वेलफेयर से एक लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के 4% पर ले सकता है। समाज कल्याण विभाग से उसको लोन में पूरी सुविधा दी जाएगी। साथ ही कहा कि सरकार की तरफ से 100 प्रतिशत हैंडीकैप को रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!