गुरुग्राम सदर बाजार के व्यापारी सड़क पर, प्रशासन ने भेजा दुकानें तोड़ने का नोटिस

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 19 Sep, 2018 02:31 PM

traders on gurugram sadar bazar road

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सदर बाजार के व्यापारी इन दिनों सड़क पर नजर आ रहे हैं। दरअसल व्यापारियों को गुरुग्राम नगर निगम द्वारा नोटिस भेजा गया है कि 15 दिन में दुकानें खाली कर दी .....

गुरूग्राम(मोहित कुमार): दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सदर बाजार के व्यापारी इन दिनों सड़क पर नजर आ रहे हैं। दरअसल व्यापारियों को गुरुग्राम नगर निगम द्वारा नोटिस भेजा गया है कि 15 दिन में दुकानें खाली कर दी जाए। यह फैसला  बाजार के आसपास लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए लिया गया है। यहां हरियाणा सरकार एक फ्लाइओवर और एक अंडरपास बनाना चाहती है। जिसमें ये दुकानें सबसे बड़ी अड़चन बनी हुई है। इसलिए इन्हें 20 सितम्बर तक खाली करने के नोटिस भेजे गए है।
PunjabKesari
व्यापारियों का आरोप है कि उन्हें यहां से हटने में दिक्कत नही है परन्तु विरोध की मुख्य वजह बिना वैकल्पिक व्यवस्था के इन्हें जबरदस्ती हटाया जा रहा है। बता दे कि ये पक्की दुकानें तकरीबन 41 साल पुरानी है। जबकि इससे पहले यहां पर खोखे हुआ करते थे जोकि सन 1947 से मौजूद थे। इन दुकानों के जरिये 250 परिवारों का घर चलता है।
PunjabKesari
व्यापारियों की माने तो नगर निगम के इस फैसले के बाद वह परेशान होकर दर-दर भटक रहे है। जिनमें से कुछ व्यापारियों का कहना है कि अगर नगर निगम नोटिस को वापस नहीं लेता है तो इसका विरोध करेंगे। अगर उसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उनके पास मरने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा। नोटिस के बाद इन सभी व्यापारियों की नींद उड़ गई है। ऐसे में जिला प्रशासन व व्यापारियों में आने वाली 21 सितम्बर को टकराव की स्थिति सामने आ सकती है |
 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!