आज चुनाव हो जाएं, गठबंधन की नहीं आएंगी 5 भी सीटें: दीपेन्द्र

Edited By Isha, Updated: 16 Nov, 2020 11:23 AM

today elections should be held coalition will not have 5 seats depender

यदि बरोदा उप-चुनाव का परिणाम प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर प्रभावी हो जाए और आज चुनाव हो जाएं तो ऐसी स्थिति में भाजपा-जजपा गठबंधन जीत के लिए बुरी तरह से तरस जाएगा तथा इस गठबंधन की 5 भी सीटें नहीं आएंगी।

गोहाना: यदि बरोदा उप-चुनाव का परिणाम प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर प्रभावी हो जाए और आज चुनाव हो जाएं तो ऐसी स्थिति में भाजपा-जजपा गठबंधन जीत के लिए बुरी तरह से तरस जाएगा तथा इस गठबंधन की 5 भी सीटें नहीं आएंगी। रविवार अपराह्न यह टिप्पणी राज्यसभा सांसद और सी.डब्ल्यू.सी. के सदस्य दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने की। उन्होंने भाजपा-जजपा गठबंधन के इस दावे को हास्यास्पद बताया कि गठबंधन का वोट बैंक बढ़ा है। उन्होंने कहा कि उप-चुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन को पूरे 6 महीने मिले जिसमें हर तरह के प्रलोभन का इस्तेमाल किया गया, इसके बावजूद उम्मीदवार जीत नहीं सका।

दीपेन्द्र सिंह हुड्डा गोहाना में बरोदा हलके के दिवंगत विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के कार्यालय में कार्यकत्र्ता सभा को सम्बोधित कर रहे थे जिसकी अध्यक्षता स्व. श्रीकृष्ण हुड्डा के बेटे जीतेन्द्र उर्फ जीता हुड्डा ने की।
सी.डब्ल्यू.सी. के सदस्य दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देशभर में यह ट्रैंड रहा है कि जिस भी पार्टी की सरकार रही उसी के उम्मीदवार ने उप-चुनाव जीता लेकिन बरोदा उप-चुनाव अपवाद रहा। इसकी वजह सब वर्गों की भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार के प्रति नाराजगी रही। ऐसे में गठबंधन सरकार का फर्ज था कि उप-चुनाव का परिणाम घोषित होते ही नैतिकता के आधार पर त्याग-पत्र दे देती।

उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा के बेमेल गठबंधन की सरकार अंतर्विरोधों की शिकार होने से ज्यादा लंबी नहीं चल पाएगी। उप-चुनाव ने कांग्रेस और पूर्व सी.एम. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के प्रति विश्वास और गठबंधन के प्रति अविश्वास व्यक्त किया है। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि यह सरकार अहंकार और असंवेदनशीलता की सरकार है। भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम सीमा पर हैं। उनके अनुसार बरोदा हलके के नवनिर्वाचित विधायक इंदुराज नरवाल 17 नवम्बर को चंडीगढ़ में शपथ ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि 6 दिसम्बर को गोहाना में बरोदा हलके की जनता का धन्यवाद करने के लिए सभा होगी जिसके मुख्यातिथि पूर्व सी.एम. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!