हरियाणा के तीन जिलों काे बड़ी सौगात, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Edited By vinod kumar, Updated: 10 Feb, 2020 08:12 PM

three districts of haryana got a big gift

हरियाणा के यमुनानगर, कैथल और सिरसा जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसकी जानकारी सोमवार को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी। इसके निर्माण में करीब 1 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के यमुनानगर, कैथल और सिरसा जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसकी जानकारी सोमवार को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी। इसके निर्माण में करीब 1 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। विज ने बताया कि इस संबंध में सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएंगी ताकि निर्माण कार्य शुरू करवाया जा सके। इसके लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। 

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के सहयोग से बनाए जा रहे प्रत्येक मेडिकल कॉलेज पर 325 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होगा। इन सभी मेडिकल कॉलेज को वर्ष 2023 तक क्रियाशील करने का प्रयास रहेगा। इनको 20 एकड़ भूमि तथा 200 बिस्तरों वाले जिला अस्पतालों में बनाया जाएगा। इससे राज्य में अधिक से अधिक डाक्टर्स की उपलब्धता हो सकेगी और लोगों को उनके घरों के आसपास उत्कृष्ट एवं तृतीय श्रेणी की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।

विज ने बताया कि उनकी सरकार ने अपने गत 5 वर्ष के दौरान 6 अन्य मेडिकल कॉलेज शुरू किए हैं। इनमें ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद, अल-फलाह चिकित्सा विज्ञान विद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र धोज टिकरी खेड़ा फरीदाबाद, वल्र्ड चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान गुरवार झज्जर, कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय करनाल, आदेश चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल शाहबाद कुरुक्षेत्र तथा एनसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल इसराना पानीपत के कॉलेज शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!