हरियाणा के 12 जिलों में कल से औद्योगिक संस्थान सहित खुलेंगी ये दुकानें, पढि़ए सीएम मनोहर की बड़ी बातें

Edited By Shivam, Updated: 25 Apr, 2020 10:42 PM

these shops including will open in 12 districts of haryana from tomorrow

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर रोज की तरह शनिवार को एक बार फिर कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी पर प्रदेशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के 12 जिलों में औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थान सहित मोहल्ले की...

चंडीगढ़ (धरणी): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर रोज की तरह शनिवार को एक बार फिर कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी पर प्रदेशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के 12 जिलों में औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थान सहित मोहल्ले की दुकानें कल से खुलेंगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रारंभ कर दी गई हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन लोगों के पास हरे रंग के कार्ड हैं, उनको भी अगले 3 महीने तक नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस महामारी (कोविड-19) के कारण देश भर में तीन मई तक लागू लॉकडाउन के दिशा निर्देशों में शुक्रवार रात किए गए संशोधनों के अनुसार गैर हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में कुछ शर्तों के साथ दुकानों को खोलने की छूट दे दी गई है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह छूट मॉल को छोड़कर सभी दुकानों पर लागू होगी।

गृह मंत्रालय के मुताबिक, जबकि शहरों में यह केवल अकेली दुकानों, आस पास की दुकानों और आवासीय परिसरों में स्थित दुकानों पर ही लागू होगी। बाजार और बाजार परिसरों तथा माल में स्थित दुकानों पर यह छूट लागू नहीं होगी। आदेश में कहा गया कि जरूरत का सामान बेच रही दुकानों और हॉटस्पॉट से बाहर वाले इलाके (ज्यादातर ग्रामीण) में सभी दुकानें खोलने की इजाजत है।

हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी के कारण देश भर में पिछले एक महीने से जारी लॉकडाउन के दिशा निर्देशों में दुकानों को खोलने के संबंध में दी गई छूट के बारे में सफाई देते हुए कहा है कि रेस्तरां, सैलून, नाई और शराब की दुकानें इसके दायरे में नहीं आते और इन्हें खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।

पढि़ए, मुख्यमंत्री की बड़ी बातें-

  • प्रदेश के 12 जिलों में औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थान सहित मोहल्ले की दुकानें कल से खुलेंगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है।
  • प्रदेश में जिन लोगों के पास हरे रंग के कार्ड हैं, उनको भी अगले 3 महीने तक नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जायेगा।
  • हरियाणा का रिकवरी रेट 68 प्रतिशत है।
  • हरियाणा रिकवरी में दूसरे नंबर पर है।
  • आज 12 जिले ऐसे हैं जहाँ एक भी कोरोना पॉजिटिव का केस नहीं मिला है।

     

    प्रदेश के 12 जिलों में औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थान सहित मोहल्ले की दुकानें कल से खुलेंगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar pic.twitter.com/HI2wAKWYWi

    — CMO Haryana (@cmohry) April 25, 2020
     
  • जन सहायक एप के माध्यम से एक ही छत के नीचे नागरिकों को सभी सुविधायें मिलेंगी।
  • इस जन सहायक एप को Help Me के नाम से भी जाना जायेगा।
  • यह एप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में है और कल से प्ले स्टोर पर डाउनलोड हेतु उपलब्ध रहेगी।
  • लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक नागरिक की मदद करने हेतु ‘जन सहायक’ एप बनाया गया है। इस एप के माध्यम से आप सरकार को किसी भी प्रकार की समस्या बता सकते हैं। सरकार द्वारा आपकी हर संभव मदद की जाएगी।
     
  • लॉकडाउन के दौरान प्रदेश का हर विभाग जनता की सेवा में लगा हुआ है।
  • किसानों के लिए हर व्यवस्था की गई है।
  • जल्द हरियाणा इस बीमारी से बाहर निकलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!