चुनाव में मैडिकल लीव के लिए गठित की टीम, चुनाव में छुट्टी मिलना नहीं होगा आसान

Edited By kamal, Updated: 08 Apr, 2019 04:21 PM

the team formed for the medical leave in the election will not be easy

गुरुग्राम में जिला उपायुक्त के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीम गठित करके ये साफ कर दिया है कि चुनाव...

गुरुग्राम (गौरव तिवारी): गुरुग्राम में जिला उपायुक्त के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीम गठित करके ये साफ कर दिया है कि चुनाव के दौरान जो लोग मैडिकल आधार पर छुट्टी लेते थे वो अब नहीं मिलेगी। यही नहीं कोई बड़ी बीमारी होती है तो उसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग का एक बोर्ड गठित होगा और उसके बाद उस व्यक्ति को छुट्टी दी जायेगी। वहीं लगातार जिला उपायुक्त के पास शिकायत आई थी कि कुछ लोग जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगती है डयूटी कटवाने के लिए मैडिकल का सहारा लेते थे। उसी पर नकेल कसने के लिए अब चुनाव आयोग ने ये आदेश जारी किए है।

PunjabKesari, medical, leave, election, easy

बता दें कि जिला उपायुक्त ने सख्त आदेश जारी किए है कि चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरूग्राम सहित हरियाणा प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 12 मई को होगा और मतगणना 23 मई को होगी। चुनाव का कार्य अति महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध होता है जिसे संपन्न करवाने के लिए जिला में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग की जरूरत होती है।

PunjabKesari,medical, leave, election, easy

मतदान करवाने के लिए मतदान केन्द्रों पर काफी संख्या में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है परंतु प्रायः यह देखने में आया है कि कुछ अधिकारी अथवा कर्मचारी चुनाव ड्यूटी से कतराते हैं और वे किसी साधारण से चिकित्सक के प्रमाण पत्र पर छुट्टी लेकर चुनाव ड्यूटी से नाम कटवाने की कोशिश करते हैं। 26 मार्च को ये आदेश जारी किए थे जिसके बाद अब सामान्य अस्पताल में इसपर एक टीम गठित कर दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!