संत कबीर साहेब प्रगट दिवस पर नवनिर्मित कबीर आश्रम का उदघाटन

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 25 Jun, 2018 12:15 PM

the inauguration of the newly constructed kabir ashram

पलवल के गांव धतीर में कोली समाज पलवल द्वारा आयोजित संत सम्राट कबीर साहेब प्रगट दिवस समारोह में मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि कबीरदास जी एक महान संत थे। जिनके विचार आज भी हमारे समाज को....

पलवल(दिनेश कुमार):  पलवल के गांव धतीर में कोली समाज पलवल द्वारा आयोजित संत सम्राट कबीर साहेब प्रगट दिवस समारोह में मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि कबीरदास जी एक महान संत थे। जिनके विचार आज भी हमारे समाज को व्यवहारिक ज्ञान देते हैं। उन्होंने अपने दोहो में गुरू-महिमा व ईश्वर-महिमा आदि का वर्णन बड़ी आत्मीयता से किया है। 
PunjabKesari
महात्मा कबीर समाज में फैले आडम्बरों के सख्त विरोधी थे। उन्होंने लोगों को एकता के सूत्र का पाठ पढ़ाया। उनके दोहे इंसान को जीवन की नई प्रेरणा देते हैं। उनके दोहे इंसान को जीवन की नई प्रेरणा देते हैं। दीपक मंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। 
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने देश के गौरव को बढाने का काम किया है। मोदी जी युवाओं की पहली पसंद है। युवाओं ने मोदी को दोबारा से देश का प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। केंद्र सरकार प्रदेश सरकार द्वारा पलवल जिला के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। कोली समाज विकास समिति पलवल ने दीपक मंगला सहित अन्य सभी अतिथियों का फुलमालाएं पहनाकर व पगडी बांधकर तथा स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया। 
PunjabKesari
इस अवसर पर संस्था ने एक मांगपत्र भी मंगला के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में छात्रा कुमारी कंगना ने संत कबीर के दोहे प्रस्तुत किए: एसी वाणी बोलिए, मन का आपा खोय। औरन को शीतल करे, आपहु शीतल होय।। बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर। पंथी को छांया नहीं, फल लागे अति दूर।। दु:ख में सुमिरन सब करै, सुख में करै न कोय। जो सुख में सुमिरन करै, तो दु:ख काहे को होय।। चलती चक्की देखके, दिया कबीरा रोय। दो पाटन के बीच में, साबुत बचा न कोय।।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!