अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में घुसा 7 फीट लंबा सांप, मचा हड़कंप

Edited By Deepak Paul, Updated: 22 Jun, 2018 11:47 AM

the 7 feet long serpent circulating in the hospital s maternal child ward

सुबह नागरिक अस्पताल के लेबर रूम में लगभग 7 फिट का एक जहरीला सांप घुस गया। जिसपर एक गर्भवती महिला की नजर पड़ी ते उसने शोर मचा दिया। शौर सुनकर अस्पताल स्टाफ व वंहा उपस्थित लोग इक्कठा हो गए, धिरे-धिरे सांप बच्चों की नर्सरी में जा घुसा। हालाकि गनीमत रही...

टोहाना(सुशील सिंगला): सुबह नागरिक अस्पताल के लेबर रूम में लगभग 7 फिट का एक जहरीला सांप घुस गया। जिसपर एक गर्भवती महिला की नजर पड़ी ते उसने शोर मचा दिया। शौर सुनकर अस्पताल स्टाफ व वंहा उपस्थित लोग इक्कठा हो गए, धिरे-धिरे सांप बच्चों की नर्सरी में जा घुसा। हालाकि गनीमत रही कि वंहा कोई नवजात बच्चा नही था,जब इस बात की सूचना एसएमओ को मिली तो उन्होने फोन कर वन्यजीव रक्षा विभाग के कर्मचारी डा गोपी को सूचित किया। लेकिन टीम के वहां पहुंचने से पहले दहशत में अाए लोगों ने सांप को मार डाला। इस घटना के बाद नवजात बच्चों की मॉ व परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
PunjabKesari
वन्यजीव रक्षा विभाग के कर्मचारी डा गोपी राम ने बताया कि उन्हे अस्पताल के एसएमओ ने फोन पर सुचना दी थी कि नागरिक अस्पताल के लेबर रूम में एक जहरीला सांप घुस आया है वह तुरंत अस्पताल में पहुंचे तो उससे पहल किसी ने सांप को मार दिया।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि अस्पताल के चारों ओर गंदगी फैली हुई है दिवार के साथ कुलर लगा है । हो सकता है कि सांप इधर से भी अा सकता है। गंदे पानी में मखी मच्छर पनप रहे है जो बिमारी का कारण बन सकते है।  

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!