बांद्रा टर्मिनस-हिसार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रैस में डिब्बों में अस्थायी बढ़ौतरी

Edited By Deepak Paul, Updated: 03 Oct, 2018 10:45 AM

temporary increase in coaches in the bandra terminus express

रेलवे प्रशासन ने त्यौहारी सीजन के चलते अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 5 रेलगाडिय़ों में डिब्बों की अस्थायी बढ़ौतरी की घोषणा की है। उत्तर पश्चिम रेलवे

हिसार(नांदवाल): रेलवे प्रशासन ने त्यौहारी सीजन के चलते अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 5 रेलगाडिय़ों में डिब्बों की अस्थायी बढ़ौतरी की घोषणा की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 22915/22916, बांद्रा टर्मिनस-हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रैस में बांद्रा टर्मिनस से 8 से 29 अक्तूबर तक एवं हिसार से 9 से 30 अक्तूबर तक 1 थर्ड ए.सी. श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ौतरी की जाएगी। इस बढ़ौतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: सूरत, बड़ोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, जोधपुर, मेडता रोड, रतनगढ़, सादुलपुर एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड ए.सी. 64 बर्थ अधिक उपलब्ध होंगे।  

इस प्रकार गाड़ी संख्या 19409/19410, अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रैस में, गाड़ी संख्या 19403/19404, अहमदाबाद-सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रैस में, गाड़ी संख्या 22931/ 22932, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रैस में तथा गाड़ी संख्या 22933/22934, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रैस में यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड ए.सी. श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!