शिक्षा मंत्री की औचक छापेमारी, स्कूल से गायब हेड टीचर काे किया सस्पेंड

Edited By vinod kumar, Updated: 09 Mar, 2020 03:01 PM

surprise inspection of education minister head teacher suspend

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सोमवार को यमुनानगर जिला के इब्राहिमपुर गांव में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उनके आते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्हाेंने स्कूल से बिना छुट्टी दिए गायब प्राइमरी हेड टीचर...

यमुनानगर: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सोमवार को यमुनानगर जिला के इब्राहिमपुर गांव में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उनके आते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्हाेंने स्कूल से बिना छुट्टी दिए गायब प्राइमरी हेड टीचर को सस्पेंड किया, जबकि इसी तरह गैरहाजिर मिले दो शिक्षकों की सेवाएं समाप्ति के आदेश दिए। 

सोमवार दोपहर 1 बजे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर गांव इब्राहिमपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद शिक्षक से हाजिरी रजिस्टर मंगाकर चैक किया तो प्राइमरी हैड टीचर सुरेंद्र बिना कोई छुट्टी दिए गायब मिले। इस पर मंत्री ने उन्हें तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। इसके बाद दो अन्य टीचर रामफल और शिव कुमार की सेवा समाप्ति के आदेश दिए हैं। ये दोनों शिक्षक रिटायरमेंट के बाद नियुक्त किए गए थे। ये दोनों भी इसी तरह से बिना कोई छुट्टी दिए गायब थे। 

इस दौरान मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सभी शिक्षकों को हिदायत दी है कि वे ड्यूटी में लापरवाही न बरते। इसे कतई बरर्दास्त नहीं किया जाएगा। जो भी शिक्षक इस तरह की लापरवाही करेगा, उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!