नशा करके वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही की जाएगी: अनिल विज

Edited By Manisha rana, Updated: 27 May, 2022 04:47 PM

strictest action will be taken against drunken drivers anil vij

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में राजमार्गों पर भारी वाहनों की उल्लघनाओं को चैक करने के लिए व निरीक्षण अभियान...

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में राजमार्गों पर भारी वाहनों की उल्लघनाओं को चैक करने के लिए व निरीक्षण अभियान को तेज करने हेतू जल्द ही उच्व्च अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी और नशा करके वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। विज आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजमार्गों पर भारी वाहनों की उल्लघनाओं को चैक करने के लिए निरीक्षण अभियान को जारी रखा जाएगा और वे स्वयं प्रदेश के अन्य जिलों में जाकर राजमार्गों पर लेन ड्राइविंग के संबंध में निरीक्षण भी करेंगें। सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सालभर में हरियाणा में सडक दुर्घटनाओं में लगभग पांच हजार लोगों की मृत्यु हो जाती है और लगभग 9 हजार लोग जख्मी हो जाते हैं और ये सब यातायात के नियमों के पालन न करने से होता है। इसलिए इस निरीक्षण अभियान को सख्ती से चलाया जाएगा। 

लेन ड्राइविंग के संबंध में अधिकारियों को दिए जाएंगें निर्देश-विज
विज ने कहा कि ‘‘मैं बहुत ही जल्द सभी अधिकारियों की बैठक लेने वाला हूं और जिसमें सभी पुलिस अधीक्षकों, पुलिस आयुक्तों, डीसीपी व उच्च अधिकारियों से बातचीत की जाएगी और सभी टैªफिक पुलिस के अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिए जाएंगें कि वे सुनिश्चित करें कि भारी वाहनों के लिए जो लेन है उसी लेन में भारी वाहन चलें, वे वाहन दूसरी लेन में न आएं और ऐसी लेन में अन्य वाहनों को चलने दिया जाए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सकें’’। 

‘‘यातायात के नियमों का पालन करना व पालन करवाना पडेगा’’-विज
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं व नियमों के पालन न करने के बारे में सभी इसके लिए दोषी है। उन्होंने कहा कि ‘‘यातायात के नियमों का सभी को स्वयं से भी पालन करना पडेगा और पालन करवाना भी पडेगा’’। नशा करके वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ‘‘नशा करके वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी’’। 

नशे पर हो रहा है प्रहार-विज 
राज्य में नशे के कारोबार के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘नशे के खिलाफ हम लगातार मुहिम चलाए हुए हैं और आए दिन हम नशे पर प्रहार कर रहे है’’। उन्होंने कहा कि ‘‘राज्य के सभी पुलिस अधीक्षक हर सप्ताह मेरे पास रिपोर्ट भेजते हैं कि उन्होंने कहां-कहां पर कितने छापे मारें और कितना नशे का सामान पकडा’’। ‘‘मैं इस रिपोर्ट को देखता हूं और जहां कहीं पर भी कमी होती है तो उनसे पूछता हूं’’। 

‘‘प्रदेश से नशे को खत्म करने के लिए मशीनरी को तेज करने की जरूरत’’-विज 
विज ने कहा कि ‘‘हमने नशे को खत्म करने के लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) भी बनाई है और नशे की कमर तोडी जा रही हैं’’। उन्होंने कहा कि ‘‘प्रदेश से नशे को खत्म करने के लिए मशीनरी को तेज करने की जरूरत है और हमने नशे का कारोबार करने वाले लोगों की प्रोपर्टी को अटैच करने का सिलसिला भी चला रखा है। उन्होंने कहा कि ‘‘अगर नशे के कारोबार से किसी की प्रॉपर्टी अटैच होती है तो उसकी कमर टूटती है’’। 

‘‘कोर्ट का मामला है कोर्ट ने लंबी सुनाई के बाद ये फैसला सुनाया है’’-विज 
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाश चौटाला के संबंध में न्यायालय से आए निर्णय के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि ‘‘कोर्ट का मामला है कोर्ट ने लंबी सुनाई के बाद ये फैसला सुनाया है’’। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!