हरियाणा: इस मंदिर में घट रही विचित्र घटना, काले सांप का आना-जाना हुआ शुरू

Edited By Shivam, Updated: 04 Jan, 2019 06:14 PM

strange incident happening in temple arrival of black snake started

फरीदाबाद में यमुना के पास गांव नचौली के शिव मंदिर में पिछले 6 दिनों से विचित्र घटना घट रही है। मंदिर परिसर में एक सांप का आना जाना लगातार लगा हुआ है। लोग इसे भगवान शिव व धार्मिक मान्यताओं से जोड़ रहे हैं। सांप कभी शिवलिंग के आसपास रहता है तो कभी...

फरीदाबाद(देवेन्द्र कौशिक): फरीदाबाद में यमुना के पास गांव नचौली के शिव मंदिर में पिछले 6 दिनों से विचित्र घटना घट रही है। मंदिर परिसर में एक सांप का आना जाना लगातार लगा हुआ है। लोग इसे भगवान शिव व धार्मिक मान्यताओं से जोड़ रहे हैं। सांप कभी शिवलिंग के आसपास रहता है तो कभी मंदिर की दीवार पर चढ़ जाता है। लोगों के लिए सांप की ये हरकतें मनोरंजन और चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं। नचौली के पड़ोसी गांवों के लोग पता लगने पर सांप को देखने के लिए आ रहे हैं। मजेदार बात तो ये हैं कि सांप सुबह करीब 9 बजे आता है और शाम को 4 बजे चला जाता है।

PunjabKesari

सांप का नाम सुनते ही लोगों में एक डर पनप जाता है और हो भी क्यों न क्योंकि सांप एक बिषैला जीव है, लेकिन फरीदाबाद के नचौली गांव में काला सांप इन दिनों मनोरंजन और चर्चाओं का विषय बन गया है। यहां पुराने शिवमंदिर में एक विचित्र घटना घट रही है, इस मंदिर की शिवलिंग के पास एक काले सांप का आना जाना लगा हुआ है, पहले दिन तो लोग सांप को देखकर घबरा गए थे, लेकिन दूसरे दिन भी सांप का आ जाना लोगों में चर्चाएं बनने लगीं।

PunjabKesari

ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले कभी शिवलिंग या मंदिर की तरफ इस तरह कभी सांप नहीं निकला। नचौली गांव के बीच में वर्षों पुराना शिव मंदिर है, जहां एक पीपल का पेड़ भी होता था, लेकिन पेड़ 1977 में काट दिया था। इस जगह पर अब केवल शिवलिंग स्थापित है। हालांकि, यह मंदिर बहुत बड़ा नहीं है लेकिन ग्रामीणों में इसकी खासी मान्यता है। गांव में विभिन्न शुभ कार्य व शादी-विवाह के दौरान इस मंदिर पर भी पूजा होती है और लोग मन्नत मांगते हैं।

PunjabKesari

ग्रामीणों ने बताया कि इसी मंदिर पर 6 दिन से लगातार एक सांप आ रहा है, जो शिवलिंग के आसपास ही रहता है और कई बार मंदिर की दीवार पर चढ़ जाता है। लोगों के लिए सांप का आना जाना मनोरंजन और चर्चाओं का विषय बना हुआ है। नचैली के पड़ोसी गांव कावरा कलां, बदरपुर सैद, भूपानी, खेड़ी कलां और महावतपुर के लोग पता लगने पर सांप को देखने के लिए जा रहे हैं।

लोग सांप को देखकर उसके सामने हाथ जोड़कर भगवान शिव का जाप करने लगते हैं। महिलाएं सांप को छूकर भी भगवान भोले का नाम ले रही हैं। ग्रामीण कटोरे में सांप के लिए दूध भी रख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सांप 5 दिन से लगातार आ रहा है। सांप किसी पर झपटता भी नहीं है और सुबह 9 या 10 बजे सांप मंदिर परिसर में पहुंच जाता है, जो तीन बजे के आसपास चला जाता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!