लॉ कर रहे बेटे ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पिता से मांगी 5 करोड़ की फिरौती

Edited By Shivam, Updated: 13 Jul, 2019 07:02 PM

son doing law study plotted to kidnap himself sought rs 5 crore ransom

सोनीपत में लॉ के एक छात्र ने खुद के अपहरण की साजिश रच अपने पिता से ही 5 करोड़ रूपये की फिरौती मांग ली। परिजनों की सूचना पर दौड़ी सोनीपत पुलिस ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद मामले को सुलझा लिया। पुलिस ने आरोपित छात्र को गुरुग्राम के एक होटल से बरामद कर...

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत में लॉ के एक छात्र ने खुद के अपहरण की साजिश रच अपने पिता से ही 5 करोड़ रूपये की फिरौती मांग ली। परिजनों की सूचना पर दौड़ी सोनीपत पुलिस ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद मामले को सुलझा लिया। पुलिस ने आरोपित छात्र को गुरुग्राम के एक होटल से बरामद कर लिया। आरोपित ने साजिश अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर रची थी। छात्र ने पुलिस को बताया है कि वह परिवार को खुद की अहमियत का अहसास करना चाहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

PunjabKesari, whatsapp

सोनीपत के गांव बरोटा निवासी 22 वर्षीय उज्जवल लॉ तृतीय वर्ष का छात्र है। उज्ज्वल हाल में सोनीपत कोर्ट में इंर्टनशिप कर रहा था। वह शुक्रवार को देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। थोड़ी देर बाद उज्ज्वल के पिता के फोन पर वाट्सएप वाइस मैसेज आया। मैसेज सुन कर उसका पिता सन्न रह गया। मैसेज में कहा गया था कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। उन्होंने उसके बदले 5 करोड़ रुपये चाहिए। अगर 15 दिन के अंदर 5 करोड़ रुपये की फिरौती नहीं मिली तो उज्ज्वल को मार देंगे। आनन-फानन में उज्ज्वल के पिता ने मामले की सूचना कुंडली थाना पुलिस को दी।

PunjabKesari, arrested

छात्र का अपहरण कर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगे जाने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी सकते में आ गए। तुरंत ही थाना, सीआईए, एसआइटी, साइबर सैल सहित 9 टीमों का गठन किया गया। सोनीपत पुलिस ने गुुरुग्राम व पलवल पुलिस का भी सहयोग लिया। इसके बाद 6 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने छात्र को  गुुरुग्राम के होटल से बरामद कर लिया गया, जहां पूछताछ में छात्र ने सच्चाई उगल दी।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि उसने 12वीं कक्षा में पढऩे वाले एक अन्य छात्र के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। उसने अपने छात्र को फोन कर अपने वाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज मंगवाया था। इसके बाद मैसेज को अपने पिता के नंबर पर भेजा था। पुलिस ने नाबालिग आरोपित 12वीं के छात्र को भी हिरासत में ले लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!