क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारतीय टीम में हरियाणा का छोरा शामिल

Edited By Shivam, Updated: 15 Apr, 2019 04:29 PM

side story yuzvendra chahal selected in indian team for cricket world cup

हरियाणा की धरती हमेशा से खिलाडिय़ों और वीरों की की मानी जाती रही है, फिर वह खेल या सेना चाहे कोई सा भी क्यों न हो? हरियाणा के खिलाडिय़ों ने लगभग हर खेल में अपनी बुलंदी के झंडे गाड़े हैं और अपने नाम के साथ प्रदेश और देश का नाम विश्वस्तर में चमकाया है।...

डेस्क: हरियाणा की धरती हमेशा से खिलाडिय़ों और वीरों की की मानी जाती रही है, फिर वह खेल या सेना चाहे कोई सा भी क्यों न हो? हरियाणा के खिलाडिय़ों ने लगभग हर खेल में अपनी बुलंदी के झंडे गाड़े हैं और अपने नाम के साथ प्रदेश और देश का नाम विश्वस्तर में चमकाया है। हरियाणा के एक और लाल को एक बार फिर अपने गांव, प्रदेश व देश का नाम चमकाने का मौका मिल गया है।

हरियाणा का यह छोरा कोई और नहीं बल्कि क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल हैं, जो फिलहाल तो आईपीएल में आरसीबी(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) की टीम में खेल रहे हैं। वहीं उनका चयन अब इसी साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में हुआ है।

PunjabKesari

युजवेन्द्र चहल हरियाणा के जिले जींद के गांव दरियावाल के रामबीर कॉलोनी के रहने वाले हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत वैसे घरेलू स्तर पर 2008 में की थी, लेकिन जब वे पहली बार आईपीएल के लिए चुने गए और उसमें दमदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में उन्हें खेलने का अवसर मिला। चहल के निरंतर प्रयास और अच्छे प्रदर्शन के कारण आज वे वल्र्डकप खेलने का मौका पा सके हैं।

PunjabKesari

बता दें कि युजवेंद्र चहल लेग ब्रेक बॉलर हैं। इनको इनके दोस्त पोपीए और यूजी कहकर बुलाते हैं। नके पिता केके चहल जींद कोर्ट में एडवोकेट हैं और माता सुनीता देवी गृहणी है। चहल घर में सबसे छोटा है। उनकी दो बड़ी बहनें हैं जोकि अब ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं।

PunjabKesari

उनके पिता ने बताया कि मेरा सपना था कि बेटा कामयाब हो। उसने क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की तो वह इच्छा पूरी करने के लिए हमने पूरा साथ दिया। युजवेंद्र का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। 2004 में मैंने अपने डेढ़ एकड़ खेत में युजवेंद्र के लिए स्पेशल पिच तैयार करवाई। वहां उसने प्रैक्टिस शुरू की। 2011 तक उसने खेत में ही प्रैक्टिस की। जब उसका अंडर-19 में सलेक्शन हुआ तो मुझे पहली बार लगा कि एक दिन हमारा सपना जरूर सच होगा। इसके बाद रणजी ट्राफी, आईपीएल और अब भारतीय क्रिकेट टीम में उसका चयन हुआ।

गौरतलब है कि इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट वल्र्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली टीम के कप्तान होंगे। मुंबई में हुई चयन समिति की बैठक में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!