रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज की बसों की कमी के चलते कमी, थ्री व्हीलर चालकों ने काटी चांदी

Edited By Shivam, Updated: 03 Aug, 2020 07:30 PM

shortage of haryana roadways buses three wheelers charged desired fare

एक ओर रक्षा बंधन का पर्व और दूसरी ओर कोरोना महामारी के कारण हरियाणा रोडवेज की बसों के अभाव के कारण महिलाओं को निजी वाहनों में सफर करने केा मजबूर होना पडा। थ्री व्हीलर चालकों ने भी महिलाओं के इस पर्व पर मनमर्जी किराया वसूल कर जमकर चांदी काटी।

होडल (ब्यूरो): एक ओर रक्षा बंधन का पर्व और दूसरी ओर कोरोना महामारी के कारण हरियाणा रोडवेज की बसों के अभाव के कारण महिलाओं को निजी वाहनों में सफर करने केा मजबूर होना पडा। थ्री व्हीलर चालकों ने भी महिलाओं के इस पर्व पर मनमर्जी किराया वसूल कर जमकर चांदी काटी। थ्री व्हीलर चालकों ने कारोना महामारी और सामाजिक दूरी का जमकर उल्लंघन किया। 

अधिकांश चालक बगैर मास्क के ही अपने वाहनों में सवारियों को बैठाते नजर आए। महिलाओं को मनमर्जी किराया देकर अपने गंतव्य पर पहुंचना पड़ा। महिला ज्ञानवती, राजरानी, कमलेश, रेख, पूनम, सरवती, कैलाशी, हरवती आदि का कहना था कि एक ओर महामारी के कारण रोडवेज की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है और दूसरी ओर इसी का फायदा उठाते हुए थ्री व्हीलर चालक भी रोजाना की अपेक्षा दो गुणा किराया वसूल कर रहे हैं। 

पर्व को लेकर उमड़ीभीड के कारण कुछ महिलाओं को ज्यादा सवारी भरी होने के कारण थ्री व्हीलरों में बाहर लटकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!