सर छोटू राम को समर्पित होगा सेल्फी विद डॉटर डे, लैंगिक भेदभाव के जमाने में पेश की थी मिसाल

Edited By Shivam, Updated: 06 Jun, 2020 05:52 PM

selfie with daughter webinar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व उत्साहवर्धन के साथ चल रही सेल्फी विद डॉटर फांउडेशन द्वारा आयोजित किए जाने वाले समारोह कार्यक्रम किसान मसीहा दीनबंधु सर छोटू राम को समर्पित होगा। क्योंकि वह खुद दो बेटियों के पिता थे। सेल्फी विद डॉटर फांउडेशन के...

जींद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व उत्साहवर्धन के साथ चल रही सेल्फी विद डॉटर फांउडेशन द्वारा आयोजित किए जाने वाले समारोह कार्यक्रम किसान मसीहा दीनबंधु सर छोटू राम को समर्पित होगा। क्योंकि वह खुद दो बेटियों के पिता थे। सेल्फी विद डॉटर फांउडेशन के अध्यक्ष सुनील जागलान ने बताया कि 9 जून को सेल्फी विद डॉटर अभियान व दिवस के पांच वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस बार कोरोना के चलते ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसकी पूर्व संध्या के अवसर पर आठ जून को अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जाएगा। 

PunjabKesari, Haryana

जागलान ने बताया कि दीनबंधु सर छोटूराम के समय में पुत्र सत्ता का बोलबाला था, लैंगिक भेदभाव हर तरफ था। इसके बावजूद दीनबंधु ने दुनिया के सामने बड़ा उदाहरण पेश करते हुए अपनी दो बेटियों को ही अपना उत्तराधिकारी चुना। इसके बावजूद समाज ने उन्हें इस कार्य के लिए कभी याद नहीं किया। जिसके चलते सेल्फी विद डॉटर फांउडेशन ने इस बार का कार्यक्रम उन्हें समर्पित किया है। 

PunjabKesari, Haryana

दीनबंधु सर छोटूराम के दिखाए रास्ते पर चलकर दो बेटियों के पिता एवं मोदी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राव इंद्रजीत सिंह ने भी अपनी विरासत बेटियों के माध्यम से ही आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके चलते वह इस वैबीनार के मुख्य वक्ता होंगे।

PunjabKesari, Haryana

इस वैबीनार में राज्यसभा सांसद डी.पी. वत्स, फिल्म मेकर एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विभा बक्शी, इटालियन फिल्म अभिनेत्री एवं फिल्म निर्देशक बारबरा क्यूपतिसी, अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर, पर्वतारोही अनिता कुंडू, रेडियो सिटी की आरजे दिव्या, रीतु जागलान महिला खाप कोर्मडिनेटर महम चौबीसी खाप के प्रधान तुलसी ग्रेवाल, गठवाला खाप के प्रधान बलजीत सिंह मलिक , कैप्टन महाबीर सतरोल खाप के अलावा कई ऐसे गणमान्य भाग लेंगे, जिन्होंने अपनी बेटियों के माध्यम से अपनी विरासत को आगे बढ़ाया है।

PunjabKesari, Haryana

सेल्फी विद डॉटर अभियान 5  साल का सफरनामा (9 जून 2015 से 9 जून  2020 तक)-

1) 9 जून 2015 को बिटिया नंदिनी के साथ सेल्फी लेकर लोगो से सेल्फी विद डॉटर पोस्ट करने की अपील की ।साथ ही हिंदी में इसका नाम बेटी बचाओ सेल्फी बनाओ नाम से शुरू कर दिया । 

2) 19 जून 2015 को बेस्ट ऑफ़ थ्री Selfiewithdaughter को अवार्ड दिया । 

3) 28 जून 2015  को माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi  जी ने अभियान की जमकर तारीफ़ कर लोगो को सेल्फी विद डॉटर पोस्ट करने को कहा ।

4) 20 सितम्बर 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  जी ने दोबारा मन की बात कार्यक्रम में सेल्फी विद डॉटर के बारे में बोलकर मौन क्रॉंति का नाम दिया । 

5) 27 सितम्बर 2015 में अमेरिका में  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी  फिर से सेल्फी विद डॉटर की जमकर तारीफ़ की ।

6) 23 नवम्बर 2015 में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी  ने लंदन में फिर से सेल्फी विद डॉटरकी तारीफ़ की । 

7) 24 सितम्बर 2017 में मन की बात कार्यक्रम में फिर से प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी   मन की बात  में सेल्फी  विद डॉटर की तारीफ़ की 

8 )9 जून 2016 को केबिनेट  मंत्री , हरियाणा सरकार  Anil Vij Home Minister Haryana, India ने www.selfiewithdaughter.world ऑनलाईन म्यूजियम की शुरूवात की ।

9) 9 जून 2017 में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी ने सेल्फी विद डॉटर की तारीफ़ की और सेल्फी विद डॉटर ऐप  एवं  Selfie With Daughter Foundation   की शुरूवात की । 

10) 2017 में Selfie With Daughter Classes की शुरूवात जिसमें स्कूलों लिंगानुपात सवेंदनशीलता पर कक्षाएँ शुरू की गई तथा राष्ट्रपति भवन में लगी सेल्फी विद डॉटर क्लॉस ।

11) 2018 में सेल्फी विद डॉटर राईट्स वेबसाईट पर अपलोड किया गया जिसमें महिलाओ के अधिकारो की पूर्ण जानकारी है ।

12) 9 जून 2018 को प्रणब जी ने लैटर लिख अभियान को शुभकामनाएँ भेजी।

13) 2 सितम्बर 2018 को प्रणब दा ने सेल्फी विद डॉटर ट्राफ़ी का लोकार्पण किया।

14) 25 नवम्बर 2018 में फिर से प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी  ने सेल्फी विद डॉटर अभियान की तारीफ़ की।

15) 19 जून 2019 को पूर्व राष्ट्रपति  प्रणब दा ने सेल्फी विद डॉटर के विजेताओं को सम्मानित किया और अभियान के बारे में सराहना की।

16) जून 2019 सेल्फी विद डॉटर अभियान के लिए ब्रॉंड एम्बेसडर की खोज शुरू।

17) जून 2019 में सेल्फी विद डॉटर फ़ॉर सिंगल विमेन शुरू किया ।

18) जुलाई 2019 में इकनॉमिक सर्वे ऑफ़ इंडिया 2018-19 में सेल्फी विद डॉटर को प्रभावशाली अभियान बताया गया ।

19) 29 सितम्बर 2019 में मन की बात में प्रधानमंत्री ने सेल्फी विद डॉटर का ज़िक्र किया । 

20) नवम्बर 2019 में सेल्फी विद डॉटर अभियान के लिए  5 लडकीयों को उम्मीदवार चुना  किया गया ।

21) 27 जनवरी 2020 में मन की बात चार्टर में फिर से सेल्फी विद डॉटर।

22) मार्च 2020 में #लॉकडाउन में सेल्फी विद डॉटर फिर से वॉयरल।

23) 19 मई 2020 को सिंगल डॉटर के हस्ताक्षर अभियान के लिए शुरू करने की मुहिम।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!