किसानों व जजपा समर्थकों में हुई हाथापाई, हलका प्रभारी को काले झंडे दिखाने पहुंचे थे युवा किसान

Edited By Isha, Updated: 20 Mar, 2021 09:32 AM

scramble between farmers and jjp supporters

शुक्रवार दोपहर उचाना में किसान और जजपा समर्थक आपस में उलझ गए। दोनों पक्षों के बीच पहले हंगामा हुआ। इसके बाद हाथापाई की नौबत आई। जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे उचाना विधानसभा क्षेत्र के करसिंधू गांव के युवा किसान नेता रामनिवास करसिंधू

जींद: शुक्रवार दोपहर उचाना में किसान और जजपा समर्थक आपस में उलझ गए। दोनों पक्षों के बीच पहले हंगामा हुआ। इसके बाद हाथापाई की नौबत आई। जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे उचाना विधानसभा क्षेत्र के करसिंधू गांव के युवा किसान नेता रामनिवास करसिंधू की अगुवाई में युवा किसान उचाना की अनाज मंडी के सरल केंद्र पहुंचे। सरल केंद्र में सप्ताह में 2 दिन सोमवार और शुक्रवार को डिप्टी सी.एम. दुष्यंत चौटाला के काम देखने वाले उचाना हलका के जजपा प्रभारी प्रो. जगदीश सिहाग आते हैं। वह उचाना की जनता की शिकायतें सुनकर उनका निपटारा करते हैं।

शुक्रवार को युवा किसान नेता रामनिवास करसिंधू और उनके कु छ साथियों ने प्रो. जगदीश सिहाग को उचाना आने पर काले झंडे दिखाने का कार्यक्रम बनाया। इन किसानों ने सरल किसान केंद्र के बाहर काले झंडे लेकर नारेबाजी शुरू की तो कु छ किसानों को अंदर बुला लिया गया। रामनिवास करसिंधू और उनके कु छ साथी जब सरल किसान केंद्र के अंदर गए तो वहां पहले से मौजूद कु छ जजपा समर्थकों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। यही कहासुनी पहले हंगामे और बाद में  हाथापाई में बदल गई। इससे माहौल काफी गर्मा गया। इस दौरान प्रो. जगदीश सिहाग सरल किसान केंद्र से बाहर निकल गए। मौके पर मौजूद कु छ यू-ट्यूब चैनल चलाने वालों ने इस हंगामे और किसानों तथा जजपा समर्थकों के बीच हुई हाथापाई को लाइव किया तो उनके मोबाइल भी तोड़ दिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि जजपा समर्थकों ने उन्हें धक्के  देकर सरल किसान केंद्र से बाहर निकाला व उनके मोबाइल भी तोड़ दिए।

खटकड़ टोल प्लाजा से बड़ी संख्या में पहुंचे किसान
हंगामे की सूचना मिलते ही खटकड़ टोल से सैंकड़ों महिलाएं और किसान उचाना मंडी पहुंच गए। इनमें खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान, भाकियू के जिला प्रधान आजाद पालवां आदि प्रमुख थे। किसानों ने चेतावनी दी कि खुद को डिप्टी सी.एम. दुष्यंत चौटाला का प्राइवेट सैक्रेटरी बताने वाले प्रो. जगदीश सिहाग किसान आंदोलन जारी रहने तक दोबारा उचाना मंडी के किसान सरल कें द्र आए तो उनका कड़ा विरोध होगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!