स्काउट अमन की डेंगू से मौत, आज राष्ट्रपति कोविंद ने करना था सम्मानित

Edited By Punjab Kesari, Updated: 06 Nov, 2017 03:52 PM

scout aman died from dengue

भले ही स्वास्थ्य विभाग डेंगू के बचाव के लिए लाख दावे कर लें लेकिन हरियाणा में इसने अपने पैर पसार लिए हैं। टोहना में जिस आंगन में शोक पसरा है वहीं आज खुशी का वास होना था लेकिन डेंगू के कारण अमन की मौत हो गई। मृतक स्काउट अमन को आज महामहिम राष्ट्रपति...

टोहाना(सुशील सिंगला): भले ही स्वास्थ्य विभाग डेंगू के बचाव के लिए लाख दावे कर लें लेकिन हरियाणा में इसने अपने पैर पसार लिए हैं। टोहना में जिस आंगन में शोक पसरा है वहीं आज खुशी का वास होना था लेकिन डेंगू के कारण अमन की मौत हो गई। मृतक स्काउट अमन को आज महामहिम राष्ट्रपति ने सम्मानित करना था लेकिन इससे पहले ही काल ने उसे अपना ग्रास बना लिया। 
PunjabKesari
डेंगू से ग्रसित था अमन
मृतक के पिता रामपाल ने कहा कि उनका बेटा अंबाला ट्रैनिंग के लिए गया था। वह जब वहां से आया तो उसे बुखार था। जब उसकी हालत बिगड़ी तो अस्पताल दाखिल करवाया, जब टैस्ट करवाया तो डेंगू पाया गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। शहर में डेंगू से बुरा हाल है। सुविधादाएं न होने के कारण कई लोगों की जान जा रही है। वहीं उनके छोटे भाई की पत्नी को भी डेंगू है।
PunjabKesari
राष्ट्रपति के हाथों होना था सम्मानित
मृतक के दोस्त अनिल खोबड़ा का कहना है कि अमन बेहद प्रतिभाशाली था। टोहाना स्कूल से उन दोनों को ही ट्रैनिंग के लिए अंबाला भेजा गया था। आज उन्हें बलभगढ़ में गदपूरी जाना था, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मानित होना था। अमन बीमार था अौर जब वह गया अौर उसे खबर मिली तो वह रास्ते से वापिस आ गया। इससे पहले कर्नाटक, मैसूर अौर अंबाला में भी अमन को सम्मानित किया जा चुका है। अनिल ने कहा कि उनका लक्ष्य 2022 में कोरिया में लगने वाले बड़े स्काउट कैंप में जाना था। उसके बाद उन्हें रेलवे में पक्की नौकरी मिल जाती।
PunjabKesari
कंप्यूटर कारोबारी की भी डेंगू से मौत
वहीं कंप्यूटर के कारोबारी युवा राजकुमार गर्ग की भी डेंगू से मौत हो गई। मृतक के मित्र सोनू ने बताया कि इसे 4-5 दिन पहले डेंगू था। इलाज के दैरान इसका बीपी डाऊन हो गया अौर उसकी मौत हो गई। हरियाणा में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। इन दो मौत को मिलाकर डेंगू संभावित मौत का आंकड़ा शहर में नौ पर पहुंच चुका है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!