हरियाणा के स्कूलों में छठी से 8वीं तक नैतिक शिक्षा में पढ़ाया जाएगा नशा मुक्ति पर पाठ

Edited By Punjab Kesari, Updated: 24 Feb, 2018 12:08 PM

schools of haryana will be taught in ethical education from 6th to 8th

हरियाणा में नए शैक्षणिक सत्र से नशे से दूर रहने का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। छठी से 8वीं कक्षा के नैतिक शिक्षा पाठयक्रम में नशे की किस्मों और दुष्प्रभावों का पाठ शामिल किया है। सिलेबस तैयार करने वाले विशेषज्ञों की मानें तो छठी के बच्चों को सिगरेट,7वीं...

चंडीगढ़(ब्यूरो) : हरियाणा में नए शैक्षणिक सत्र से नशे से दूर रहने का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। छठी से 8वीं कक्षा के नैतिक शिक्षा पाठयक्रम में नशे की किस्मों और दुष्प्रभावों का पाठ शामिल किया है। सिलेबस तैयार करने वाले विशेषज्ञों की मानें तो छठी के बच्चों को सिगरेट,7वीं में शराब और 8वीं में मादक पदार्थों की किस्म तथा दुष्प्रभावों के बारे में पढ़ाया जाएगा।

कोर्ट के आदेश तहत हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड की छठी से 8वीं कक्षा तक के  पाठ्यक्रम में नशा व उसके असर संबंधित पाठ को शामिल करने को लेकर निर्देश थे। दो साल पहले ही हरियाणा के स्कूलों में नैतिक शिक्षा को शामिल किया गया था। इससे पहले पहली से 5वीं तक के बच्चों को मूल्य वेद नाम से नैतिक शिक्षा पढ़ाई जाती थी। अब छठी से 12वीं तक नैतिक शिक्षा पढ़ाई जा रही है। पाठ्यक्रम में भागवत गीता,कुरान,बाइबल और गुरुओं की बाणी भी शामिल है ताकि बच्चे धर्म से भी जुड़े रहें। शिक्षा विभाग ने स्टेट काऊंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेङ्क्षनग विंग को नशा मुक्त हो अपना देश पाठ तैयार करने के निर्देश दिए थे। एस.सी.ई.आर.टी. ने तीनों कक्षाओं की नैतिक शिक्षा की पुस्तकें तैयार कर संबंधित पाठ को शामिल कर लिया है।


 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!