पाठशाला या मौत शाला! मौत के साए में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र

Edited By Deepak Paul, Updated: 25 Dec, 2018 01:50 PM

school or death students studying in the shadow of death

इसे आप पाठशाला कहेंगे या मौतशाला, ये टूटी हुई इमारत की तस्वीरें किसी पुराने खंडहर की नहीं है साहब,, ये तस्वीरें हैं 14 हजार करोड रूप सरकारी स्कूलों पर खर्च करने वाली हरियाणा सरकार के एक सरकारी स्कूल की। ये सरकारी स्कूल फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र का...

फरीदाबाद(अनिल राठी): इसे आप पाठशाला कहेंगे या मौतशाला, ये टूटी हुई इमारत की तस्वीरें किसी पुराने खंडहर की नहीं है साहब,, ये तस्वीरें हैं 14 हजार करोड रूप सरकारी स्कूलों पर खर्च करने वाली हरियाणा सरकार के एक सरकारी स्कूल की। ये सरकारी स्कूल फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र का सबसे बड़ा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेहतपुर है, जिसमें पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक हजारों छात्र - छात्राए पढ़ती हैं। जिनका ध्यान पढ़ाई की बजाए अपनी जान बचाने में लगा रहता है।  
PunjabKesari, anita
इस स्कूल की बदहाल अवस्था से न सिर्फ विद्यार्थियों को डर लगता है बल्कि इन विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षक और खुद स्कूल की प्रिंसीपल भी डर के साए में शिक्ष ग्रहण करवाते हैं। इसका खुलासा खुद स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता चोपड़ा ने किया।
PunjabKesari, school
उन्होंने बताया कि स्कूल की जर्जर हालत से वो भी बहुत दुखी रहतीं हैं और उन्हें भी अनहोनी का डर लगा रहता है। उन्होंने कहा कि बड़े अधिकारियों से स्कूल की इमारत के बारे में शिकायत की गई, जिसके बाद तीन बार एसडीएम और शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने स्कूल का निरीक्षण किया, लेकिन प्रशासन कान में तेल डालकर सो गया और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। 
PunjabKesari, prashar
मामले में शिकायतकर्ता वकील एल एन पाराशर ने बताया कि ये जिले का सबसे बड़ा सरकारी स्कूल है, इसमें लगभग ढाई हजार छात्र छात्राएं पढ़ते हैं और स्कूल की पुरानी इमारत ही नहीं नई बिल्डिंग भी जर्जर हो गई है और नई बिल्डिंग में भी दरारें पड़ गईं हैं और नई इमारत की दीवारें, खिड़किया भी टूटने लगीं हैं।
PunjabKesari, door, store
पाराशर ने बताया कि स्कूल की पुरानी और नई इमारत दोनों के निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ है और स्कूल की इस इमारत में भी घटिया मैटेरियल लगा है। वह इस घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए संबंधित प्रशासन की शिकायत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को करेंगे और जरूरत पडने पर कोर्ट में याचिक भी दायर करेंगे।
PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!