बहादुरगढ़ में बेखौफ हुए बदमाश, सुपरमार्केट में अज्ञात बदमाशों ने बरसाई गोलियां

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 28 Jul, 2018 10:20 AM

rookie pills shot by unknown rooks in the supermarket

बहादुरगढ़ में दो नकाबपोश बदमाशों ने एक सुपर मार्केट स्टोर के सामने जमकर गोलियां बरसाई। दुकान पर की गई फायरिंग में दुकान में सामान खरीदने आया एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.....

बहादुरगढ़(प्रवीन धनखड़):  बहादुरगढ़ में दो नकाबपोश बदमाशों ने एक सुपर मार्केट स्टोर के सामने जमकर गोलियां बरसाई। दुकान पर की गई फायरिंग में दुकान में सामान खरीदने आया एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगने की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला देर रात का है। रात के समय करीब 9 बजकर 40 मिनट पर बहादुरगढ़ के प्रेम नगर स्थित श्री कान्हा सुपर मार्केट में मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश पहुंचे। जिनमें से एक ने अपने मुंह पर कपड़ा लपेट रखा था। उसने पहले तो सुपर मार्केट स्टोर के मालिक को धमकी भरा पत्र थमाया और इसके बाद बाहर निकलकर स्टोर पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। 
PunjabKesari
इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बहादुरगढ़ के सेक्टर 2 निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। प्रदीप घटना के समय दुकान के अंदर सामान खरीद रहा था। घायल को बहादुरगढ़ के ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। सुपर मार्केट स्टोर के मालिक  को जो पर्ची बदमाशों ने  पकड़ाई थी उस पर्ची में  मालिक से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। जिसमें नीतू दाबोदा और पारस गैंग का हवाला देकर तिहाड़ जेल में बंद गौरव उर्फ मोंटी तक पैसे पहुंचाने की बात लिखी गई है। 
PunjabKesari
इतना ही नहीं, पैसे नहीं पहुंचाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। गोली चलाने की वारदात को महज ट्रेलर बताया गया है और पैसे नहीं मिलने पर खामियाजा भुगतने की भी बात लिखी गई है। गौरतलब है कि नीटू दाबोदा बहादुरगढ़ का कुख्यात  बदमाश था। जिसे कई साल पहले दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। लेकिन अब उसी गैंग के सदस्य बहादुरगढ़ में दहशत फैला कर फिरौती मांगने के लिए लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 2 दिन पहले भी बहादुरगढ़ के नेशनल हाईवे पर स्थित है रेड होटल होटल  के मैनेजर को फिरौती मांगने के लिए ही गोली मार दी गई थी। यह घटना भी सीसीटीवी में कैद हुई थी। दोनों ही मामलों में हमलावर अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 
PunjabKesari
वही पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है। लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं। अगर समय रहते इन बदमाशों को काबू नहीं किया गया तो इससे भी ज्यादा खौफनाक वारदातें सामने आ सकती हैं। तिहाड़ जेल में बंद कैदी तक पैसे पहुंचाने का यह मामला अपने आप में बेहद संगीन है। जो गैंगस्टरों द्वारा जेल में बैठकर गैंग चलाने की तरफ इशारा करने के साथ-साथ पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े करता है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!