हड़ताल खत्म, 18 दिनों बाद सड़कों पर दौड़ी रोडवेज की बसें

Edited By Deepak Paul, Updated: 03 Nov, 2018 11:13 AM

roadways buses run on roads after 18 days

720 प्राइवेड बसों को परमिट देने के विरोध में 16 अक्टूबर को शुरू हुई हड़ताल अाखिरकार 18वें दिन हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद खत्म हो गई। इसके बाद कई दिनों से परेशानी झेल रही अाम जनता और सरकार ने राहत की सांस ली। हड़ताल खत्म होने के बाद अाज रोडवेज...

जींद (विजेंद्र कुमार): 720 प्राइवेड बसों को परमिट देने के विरोध में 16 अक्टूबर को शुरू हुई हड़ताल अाखिरकार 18वें दिन हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद खत्म हो गई। इसके बाद कई दिनों से परेशानी झेल रही अाम जनता और सरकार ने राहत की सांस ली। हड़ताल खत्म होने के बाद अाज रोडवेज की बसें सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आईं। हालांकि, कुछ रोडवेज बसें खराब हो चुकी हैं, जो अभी तक बस स्टैंड पर ही खड़ी हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी की कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने रोडवेज कर्मचारियों के साथ-साथ दूसरी कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों को पेश होने को कहा था। कोर्ट ने कर्मचारियों को 3.15 तक हड़ताल खत्म करने का आदेश दिया था। इसके बाद ही कर्मचारियों ने कोर्ट को हड़ताल खत्म करने का आश्वासन दिया और कहा कि शनिवार से हरियाणा रोडवेज की बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। 

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने फैसला लिया था कि रोडवेज से जुड़े सभी मुद्दों की सुनवाई उनके कोर्ट में होगी। हाईकोर्ट ने रोडवेज यूनियन व अन्य कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों को तलब किया था। इन्हें शुक्रवार को कोर्ट में मौजूद रहने के आदेश दिए गए थे।
PunjabKesari

गुरुवार को चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी एवं जस्टिस अरुण पल्ली की खंडपीठ के समक्ष एडवोकेट अरविंद सेठ ने पिछले कई दिनों से हरियाणा रोडवेज कर्मियों द्वारा की गई हड़ताल की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि इस वजह से परिवहन व्यवस्था ठप्प पड़ी है। हड़ताल में अन्य विभागों के कर्मचारी भी शामिल होने लगे हैं। इससे राज्य में बिजली, पानी और शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है।
PunjabKesari


चीफ जस्टिस ने इसे गंभीर मुद्दा करार देते हुए दोपहर दो बजे सुनवाई तय की और उस दौरान एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन को पेश होने को कहा। मामले में अनुपम गुप्ता को हाईकोर्ट का सहयोग किए जाने के लिए नियुक्त किया गया था। गुरुवार दोपहर दो बजे याचिका पर सुनवाई हुई तो हरियाणा के एडवोकेट जनरल ने बताया कि हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के समक्ष मामला चल रहा है। 

पिछले वर्ष रोडवेज यूनियन ने हाईकोर्ट को हड़ताल पर नहीं जाने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके यूनियन ने हड़ताल का ऐलान कर दिया। सिंगल बेंच ने अब यूनियन के नेताओं के खिलाफ अवमानना के तहत सुनवाई आरंभ कर दी है। चीफ जस्टिस ने इस जानकारी के बाद सिंगल बेंच के समक्ष चल रही मुख्य याचिका और अवमानना याचिका को भी अपने पास सुनवाई के लिए मंगवा लिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!