हरियाणा के इस जिले से दिल्ली के लिए रोडवेज बस सर्विस शुरु, यात्रियों को होगा फायदा

Edited By vinod kumar, Updated: 08 Jun, 2021 06:30 PM

roadways bus service started from this district of haryana to delhi

सिरसा से दिल्ली के लिए मंगलवार सुबह से रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी गई है। कोरोना के चलते दिल्ली में लॉकडाउन था। जिसके चलते लंबे समय से दिल्ली के लिए बस सुविधा बंद थी। बीच में कुछ दिनों के लिए सुविधा शुरू हुई, लेकिन किसान आंदोलन के चलते बंद कर दी गई थी।

सिरसा (सतनाम): सिरसा से दिल्ली के लिए मंगलवार सुबह से रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी गई है। कोरोना के चलते दिल्ली में लॉकडाउन था। जिसके चलते लंबे समय से दिल्ली के लिए बस सुविधा बंद थी। बीच में कुछ दिनों के लिए सुविधा शुरू हुई, लेकिन किसान आंदोलन के चलते बंद कर दी गई थी। इसके बाद फिर से कोरोना के बढ़ते मामले के चलते दोबारा लॉकडाउन लग गया और बसों को बंद कर दिया गया। अब कोरोना मामलों में गिरावट के बाद सिरसा से दिल्ली के लिए एक बार फिर से बस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। सिरसा बस अड्डा से 6 बसें दिल्ली के लिए अलग-अलग समय में रवाना हुईं। जिससे अब दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को इससे फायदा होगा।

PunjabKesari, haryana

इस बारे रोडवेज महाप्रबंधक केआर कौशल ने बताया कि लंबे समय से दिल्ली के लिए सब सुविधा बंद थी। मंगलवार से छह बसों को नियमों की पालना करते हुए दिल्ली के लिए शुरू किया गया है। सवारियां की संख्या बढ़ती है तो बसों के फेरे बढ़ाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिरसा डिपो में कुल 167 बसें हैं। इनमें से 60 बसें ही ऑन रोड हैं। चंडीगढ़ के लिए बस सुविधा शुरू हो चुकी है। जरूरत के हिसाब से बसों के फेरे बढ़ाए जा सकते हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!