शहरवासियों को जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 11 Jul, 2018 10:40 AM

residents will get relief from waterlogging problem

शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि अब शहर में जलभराव की समस्या कम हो जाएगी। इसका कारण यह है कि पब्लिक हैल्थ ने बारिश के पानी के लिए अलग और सीवरेज के पानी को अलग निकालने की व्यवस्था पर काम शुरू कर....

भिवानी(मोटू): शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि अब शहर में जलभराव की समस्या कम हो जाएगी। इसका कारण यह है कि पब्लिक हैल्थ ने बारिश के पानी के लिए अलग और सीवरेज के पानी को अलग निकालने की व्यवस्था पर काम शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि यह काम 15 दिन में पूरा हो जाएगा। इसके बाद शहर में बारिश के पानी जलभराव होने की समस्या न के बराबर रह जाएगी। इस समय शहर में बारिश और सीवरेज का पानी देवसर चुंगी के पास बने    डिस्पोजल में एकत्र होता है। वहां से दोनों तरह के पानी को उठाकर उसे नाले के माध्यम से सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट और भिवानी हिसार घग्गर ड्रेन में डाला जाता है। 

बारिश के दिनों में नाला हो जाता है ओवरफ्लो 
बारिश और सीवरेज के पानी की निकासी का शहर में एक ही नाला होने के कारण बारिश के दिनों में शहर में जलभराव की समस्या बढ़ जाती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए विभाग ने नई योजना के तहत काम शुरू किया हुआ है। 

लोगों को नहीं आएगी बदबू, बिजली की भी होगी बचत 
इन पाइप लाइनों के डालने से जहां शहर में जलभराव की समस्या कम होगी वहीं शहरवासियों की यह समस्या भी दूर हो जाएगी कि उन्हें खुले नाले से जा रहे सीवरेज के पानी के चलते बदबू का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा विभाग को यह फायदा होगा कि इस समय विभाग को सीवरेज का पानी उठाने के लिए पहले देवसर चुंगी स्थित डिस्पोजल पर लिफ्टिंग करनी पड़ती है तो बाद में सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट पर भी उस गंदे पानी को उठाने के लिए लिफ्टिंग के नाम पर बिजली खर्च करनी पड़ती है। मगर नई पाइप लाइन से एक ओर की बिजली की खपत में कमी आएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!