Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

Edited By kamal, Updated: 20 Apr, 2019 08:42 PM

read 10 big news of haryana throughout the day 20 april

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले उनके...

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले उनके समर्थन में मुख्यमंत्री ने थीम पार्क में विजय संकल्प सभा को संबोधित कर अपना संदेश दिया। इस दौरान विजय संकल्प सभा में कुरुक्षेत्र भाजपा लोकसभा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी, राजमंत्री कृष्ण कुमार बेदी, विधायक धनश्याम दास अरोड़ा, सुभाष सुधा, विधायक कुलवंत बाजीगर, जिला परिषद चेयरमैन गुरदयाल व अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सीएम मनोहर की मौजूदगी में करनाल से प्रत्याशी संजय भाटिया ने नामांकन भरा
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों के भरने का  दौर जारी है। इसी कड़ी में करनाल में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी संजय भाटिया ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ परिवहन मंत्री कृष्ण पवार व खाद्य आपूति मंत्री कर्णदेव कंबोज उनके साथ में मौजूद रहे। वहीं इससे पहले करनाल के रामलीला भवन में भाजपा की तरफ से नामांकन सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

समय पर नहीं पहुंचने से एलएसपी और बीएसपी नेता किशन लाल नामांकन करने से चूके
रोहतक लोक सभा सीट से एलएसपी और बीएसपी के सांझा उम्मीदवार किशन लाल पांचाल फार्म समय पर नहीं पहुंचने के कारण अपना नामांकन नहीं भर सके।  इस दौरान एलएसपी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी व बीएसपी के पंजाब एंव हरियाणा व चंडीगढ़ के प्रभारी डॉ मेघराज भी उनके हवन कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहीं बताया जा रहा है कि किशन लाल पांचाल शहर में जलूस के साथ करीब 2 बजे पहुंच गए थे।

सर्विलांस टीम ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ी लाखों की नकदी
लोकसभा चुनाव में धनबल के इस्तेमाल को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। सडकों पर दौड़ने वाले वाहनों की गहनता से तलाशी ली जा रही है। शनिवार को नूंह - तावडू मार्ग पर वाहनों की जांच कर रही सर्विलांस टीम - 3 के इंचार्ज भवन निरीक्षक नपा नूंह फूल सिंह एवं उनके साथ तैनात पुलिस जवानों ने एक गाड़ी रुकवाई। जिस गाड़ी में तलाशी के दौरान एक काले रंग का बैग मिला। जिसकी तलाशी लेने पर उससे 6 लाख 91 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई।

जेजेपी प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला और बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र ने किया नामांकन दाखिल
हिसार लोकसभा से जेजेपी प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने हिसार के लघु सचिवालय पहुंच कर अपना नामाकंन दाखिल किया। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने भी आज लघु सचिवालय में पहुंच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सहित भाजपा के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान बृजेंद्र सिंह ने हिसार के लघु सचिवालय में आकर चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

सिरसा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर और जेजेपी प्रत्याशी निर्मल सिंह ने नामांकन भरा
सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर और जेजेपी प्रत्याशी निर्मल सिंह ने आज अपना नामांकल दाखिल कर दिया है। इस दौरान अशोक तंवर के साथ पंजाब कांग्रेस के नेता राजकुमार वेरका और अशोक तंवर का परिवार मौजूद रहा। वहीं जेजेपी नेता निर्मल सिंह के साथ जेजेपी के संस्थापक अजय चौटाला, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द, डबवाली की विधायक नैना सिंह चौटाला और जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह मौजूद रहे।

बस को ओवरटेक करने की वजह से हुआ हादसा, युवक की मौत, तस्वीरें सीसीटीवी में कैद
गुरूग्राम के बसई रोड पर हुए दर्दनाक हादसे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक गुरुग्राम शहर की ओर से फारुख नगर की तरफ जा रहा था। जिसके चलते बस को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही मोटरसाइकिल से जा टकराया और बस की चपेट में आ गया। पीछे आ रही बस ने युवक को कुचल दिया इस पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

रोड़ पर लगी डिस्को लाईटें
लो जी स्ट्रीट लगे अभी कुछ दिन ही हुए है और लाईटों ने ड़िस्कों भी करना शुरू कर दिया है।बात हम बहादुरगढ़ में झज्जर रोड़ पर लगी एलईडी लाइट की कर रहे हैं जिन्हें लगे अभी कुछ ही दिन ही हुए थे और वो अब खराब हो गए है। पीडब्लूडी विभाग की इलैक्ट्रिकल डिवीजन ने 52 लाख 43 हजार रूपए खर्च कर सड़को पर करीब एक महीने पहले ही ये एलईडी लाइटें लग पाई। इसके लिए अक्टूबर 2018 में टेंडर पास किए गये थे।

महिला मित्र को बचाने के लिए दिल्ली पैरलल नहर में कूदा रोहित गर्ग
देश के तीसरे नंबर के नामी बासमती चावल एक्सपोर्टर रोहित गर्ग का शव दिल्ली पैरलर नहर में ककरोई के पास बरामद हुआ है। दरअसल रोहित बुधवार रात को अपनी महिला मित्र के साथ मर्सडीज कार में असंध रोड शमशान घाट के पास नहर घुम रहा था। जिसके बाद रोहित की महिला मित्र ने कार रुकते ही गेट खोलकर नहर में छंलाग लगा दी।

परपोते के नामकरण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई दादी, पोते ने सुलाया मौत की नींद
फतेहाबाद के मातूराम कॉलोनी में एक पोते ने अपनी मां और पिता के साथ मिलकर दादी की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी पोता विक्की अपने बेटे के नामकरण के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने से दादी से नाराज था और इसी वजह के चलते पोते ने अपनी दादी के घर पहुंचकर लोहे के तेजधार हरियार से दादी पर हमला कर किया। जिससे दादी की मौत हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!