Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

Edited By Shivam, Updated: 13 Jul, 2019 10:58 PM

read 10 big news of haryana throughout the day 13 july

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

पार्टी छोड़ने वाले नेताओं से माफी मांगने को तैयार हूं: सुशील गुप्ता
आप पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता उन नेताओं से माफी मांगने को तैयार हैं, जो ये मानते हैं कि उनकी वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ी है। वे पैर पकड़ कर भी पार्टी में लाने को तैयार हैं क्योंकि आप पार्टी खड़ा करने वाले कुमार विश्वास, प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, आशुतोष जैसे नेताओं ने पार्टी छोड़ी, अलग अलग आरोप लगाए। कुछ नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्यसभा की टिकट बेची गई...
 

समस्याएं सुनने के साथ तोहफे में दो परियोजनाएं दे गए सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज गुरुग्राम में ग्रीवेंस मीटिंग की अध्यक्षता करने पहुंचे, यहां उन्होंने लोगों की समस्याओं का समाधान तो किया साथ शहरवासियों को तोहफे के रूप में दो परियोजनाएं बांट गए। बैठक में कुल समस्याओं का समाधान किया और कुछ समस्याओं का मौके पर ही निपटाने के आदेश दिए। साथ ही मॉडर्न लाइब्रेरी बनाने व  50 अटल सेवा केंद्रों के लिए ई लक्ष्य वाहिनी...
 

दुष्यंत पर मंत्री गोयल का पलटवार- डीएनए में ऐसी भाषा है इसलिए इनका ये हश्र
हरियाणा की फैक्ट्रियों व प्राईवेट कंपनियों में हरियाणा के 75 प्रतिशत युवाओं की भर्ती करने को लेकर हल्लाबोल वाले बयान पर मंत्री विपुल गोयल ने दुष्यंत चौटाला पर पलटवार किया है। उन्होंने दुष्यंत पर बोलते हुए कहा कि इस तरह की भाषा इनके डीएनए में है और इसी भाषा के कारण आज इनका ये हश्र है। विपुल गोयल आज सिरसा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे।
 

राजपूत समाज को टिकट नहीं दी तो विधानसभा चुनाव का होगा बहिष्कार: कप्तान
हरियाणा विधान सभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत काफी सक्रिय हो रही है। इसी सक्रियता में कुछ समुदाय राजनीतिक पार्टियों से अपनी जाति के उम्मीदवारों को टिकट देने की मांग कर रहे हैं। भिवानी में राजपूत समाज ने भी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। राजपूत समाज ने चेतावनी देते तीन विधानसभा सीटों दादरी, तोशाम और भिवानी पर राजपूत...
 

किन्नर बना झज्जर में मिसाल, बधाई के पैसो से किया गरीब बेटी का कन्यादान
गांव-गांव शादी समारोह और अन्य खुशी के मौकों पर घर-घर बधाई मांगकर रुपए और उपहार जुटाने वाली एक किन्नर ने अपनी इस कमाई का समूचा खर्च एक नेक कार्य में लगाया। किन्नर लाली ने गांव की जिस बेटी को 16 साल पहले अपनी धर्म बेटी मानकर दुलार दिया उसी बेटी भिंडावास की रेनू की शादी में रुपए, गहने और फर्नीचर देकर न सिर्फ सहायता कि बल्कि...
 

कुरुक्षेत्र में दर्दनाक हादसा: दो की मौत, दर्जनों घायल, जलकर खाक हुई लग्जरी बस
देर रात कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक बस हादसे में दो सवारियों की मौत हो गई है व बारह लोग घायल हो गए। घटना पिपली कस्बे के पास की है, यहां पर दिल्ली से जम्मू की ओर जा रही एक प्राइवेट लग्जरी डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में बस की दर्जनों सवारियां आई, इन सवारियों में से दो की मौके पर मौत हो गई...
 

दिल्ली-चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक पर तीन घंटे तक ठप रही ट्रेनों की आवाजाही, ये था कारण
सोनीपत में दिल्ली-चंडीगढ़ का ट्रेन रूप करीब तीन घंटे बाधित रहा। दिल्ली से चंडीगढ़ की ओर जाने वाली एक दर्जन के करीब गाडिय़ां रास्ते में रोक दी गई। दरअसल, होलम्बी कला रेलवे स्टेशन के पास ओएचसी वायर टूटने की वजह से रेलवे ट्रैक बाधित हुआ। करीब 2 घण्टे से ज्यादा समय हजारों यात्री रास्ते में फंसे रहे। जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
 

नशा पूरा करने लिए बीवी छोड़ दी, पर चोरी नहीं छोड़ी, धरा गया
नशे के लिए नशेड़ी किस हद तक जा सकता है, इसका कोई अंदाजा नहीं है, लेकिन कुछ नशेड़ी नशा पूरा करने के लिए ऐेसे-ऐसे कारनामे कर जाते हैं कि उनकी जिंदगी नर्क बन जाती है। ऐसे नशेडिय़ों के लिए सिर्फ नशा ही सबकुछ होता है, फिर चाहे घर हो या परिवार इनके लिए कोई मायने नहीं रखता है। ऐसा ही एक नशेड़ी पुलिस की गिरफ्त में आया है, जो अपने नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करना शुरू कर दी। इस कारण उसकी बीवी भी उसको छोड़ कर चली गई, लेकिन इस नशेड़ी ने चोरी और नशा करना नहीं छोड़ा।
 

लॉ कर रहे बेटे ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पिता से मांगी 5 करोड़ की फिरौती
सोनीपत में लॉ के एक छात्र ने खुद के अपहरण की साजिश रच अपने पिता से ही 5 करोड़ रूपये की फिरौती मांग ली। परिजनों की सूचना पर दौड़ी सोनीपत पुलिस ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद मामले को सुलझा लिया। पुलिस ने आरोपित छात्र को गुरुग्राम के एक होटल से बरामद कर लिया। आरोपित ने साजिश अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर रची थी। छात्र ने पुलिस को...
 

10वीं के छात्र पर हमउम्र बच्चों ने किया हमला, बर्फ तोडऩे वाले सुए से किए 30-40 वार
 फतेहाबाद जिले के उपमंडल रेलवे रोड स्थित महाराजा अग्रसेन स्कूल के एक छात्र पर स्कूल के ही छात्रों द्वारा 30-40 बार बर्फ के सुए से वार कर घायल करने का मामला सामने आया है। शहर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल बच्चे को नागरिक अस्पताल से अग्रोहा मेडीकल कालेज रेफर कर दिया। वहीं आरोपी उसका मोटरसाईकिल भी लेकर फरार हो गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!