Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

Edited By Shivam, Updated: 10 Jul, 2019 10:42 PM

read 10 big news of haryana throughout the day 10 july

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

भूपेन्द्र हुड्डा और कुलदीप बिश्नोई की मुख्यमंत्री के सामने खड़े होने की हैसियत नहीं: विज
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिग्विजय चौटाला द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाने वाले नेताओं का डोप टेस्ट करवाने के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कहा कि ये अच्छी बात है कि इनका भी टेस्ट हो जाए। जो यह नशे पर बयान दे रहे हैं तो इन दोनों भाइयों(दिग्विजय और दुष्यंत) का भी डोप टेस्ट हो जाए। विज ने कहा कि बाकियों...

हरियाणा सरकार की नाकामी पर 11 गांवों को पंजाब में शामिल करने की मांग
धरोदी माइनर को भाखड़ा नहर से जोडऩे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 11 गांव के लोगों में से 21 महिलाओं व 21 पुरुषों की क्रमिक भूख हड़ताल जारी है। पानी न मिलने से लोगों ने पंजाब सरकार से 11 गांवों को पंजाब में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कल हम राष्ट्रपति के नाम एक पत्र लिखेंगे, जिसमें 21 महिलाएं व 21 पुरुष आत्महत्या के लिए इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे, क्योंकि...

संकुचित सोच के इंसान दिग्विजय चौटाला पहले अश्लीलता की परिभाषा बताएं: सुमन
सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने पर दिग्विजय चौटाला सपना चौधरी पर विवादित बयान देकर बुरे फंस चुके हैं। महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन ने दिग्विजय चौटाला को संकुचित सोच का इंसान बताया है। उन्होंने कहा कि हमने दिग्विजय चौटाला को नोटिस भेज दिया है। यदि 48 घण्टे के अंदर दिग्विजय चौटाला जवाब नहीं देते तो कार्यवाही जरूर होगी। उन्होंने बताया कि इस...

महिला आयोग के नोटिस के बाद भी दिग्विजय चौटाला अपने बयान पर कायम
सपना चौधरी के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला निरंतर सपना चौधरी को लेकर बयानबाजियां कर रहे हैं। इन्हीं बयानबाजियों पर अब दिग्विजय चौटाला को महिला आयोग ने नोटिस थमा दो दिन में जवाब देने को कहा है। नोटिस मिलने के बाद दिग्विजय चौटाला का कहना है कि वो आज भी अपने बयान पर कायम हैं, उन्होंने किसी महिला...

सपना चौधरी पर टिप्पणी कर फंसे दिग्विजय चौटाला, महिला आयोग ने भेजा नोटिस
भाजपा में शामिल हुईं हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी पर टिप्पणी कर जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सपना पर टिप्पणी करने को लेकर महिला आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है। राज्य महिला आयोग ने उनसे दो दिनों में जवाब मांगा है। आयोग चेयरपर्सन ने कहा कि यदि दिग्विजय ने 2 दिन में सार्वजनिक रूप से...

आप-जेजेपी के गठबंधन खत्म होने पर अभय ने कहा- स्वार्थ, बेईमानी व लालच की निशानी
आप और जेजेपी का गठबंधन महज 6 महीने के दौरान ही टूट गया, ऐसे में चाचा अभय सिंह अपने भतीजों की पार्टी पर चुटकी लेने से नहीं चूके। इनेलो नेता अभय चौटाला ने आप-जेजेपी के गठबंधन खत्म होने पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के बीच इस तरह से विश्वास खत्म होना, स्वार्थ, बेईमानी व लालच की निशानी दर्शाता है, ये सेवा नहीं स्वार्थ था। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर...

किसान के अकाउंट निकली 1 करोड़ मुआवजे की राशि, बैक कर्मचारियों पर शक की सुई
साइबर सिटी गुरुग्राम में किसानो के पैसे अब बैंक में भी सुरक्षित नहीं है। ताजे मामले में मोहम्मद पुर झाड़सा के रहने वाले किसान लीलाराम का है जिसने अपने मुआवजे के 1 करोड़ रुपए सेक्टर 10 की एसबीआई बैंक में जमा किए थे  पर उसे यह मालुम ही नहीं था की उनकी यह रकम बैंक से कोई निकाल लेगा। |किसान लीलाराम ने दस साल पहले एसबीआई बैंक में अपना अकाउंट खुलवाया था।

बेटी के साथ छेड़खानी से रोका तो बदमाशों ने मां को किया लहूलुहान
पलवल के राजीव नगर कॉलोनी में एक महिला और उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करने वालों को रोकने पर दर्जनों युवकों ने पीड़ित परिवार पर हमला कर महिलाओं सहित कई लोगों को घायल कर दिया। जब पीड़ित पक्ष इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा तो वहां भी पीड़ित पक्ष के तीन युवकों को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल में हुए झगड़े लोगों ने वीडियो भी बनाई जो सोशल...

20 लाख की हेरोइन, 3 किलो गांजा, 11 लाख रुपये नगद सहित एक युवक काबू
नशे के विरूद्ध जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस ने एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से लाखों रुपए कीमत के हेरोइन, लाखों की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है।

फैक्ट्री में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जलकर राख
सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कुर्सी बनाने की फैक्ट्री में है आज अचानक आग लग गई जिसके बाद फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया वही गनीमत रही की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।  सूचना के बाद फायर विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर  पहुंची और आग बुझाई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!