Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

Edited By Deepak Paul, Updated: 08 Feb, 2019 06:30 PM

read 10 big news of haryana throughout the day 08 feb

हरियाणा के पूर्व सीएम रह चुके इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला 21 दिनों की फरलो पर तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं...

ब्यूरो: हरियाणा के पूर्व सीएम रह चुके इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला 21 दिनों की फरलो पर तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं। भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर उन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है जिसमें उनके हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ने की फैलाई जा रही थी। वहीं सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने एक प्रोग्राम के दौरान विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। पानीपत में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। प्रदेशभर में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी है। वहीं पिछले 33 सालों से सूरजकुंड मेले में शिरकत करने वाली राजस्थान की पतासी ने मेले की कहानी सुनाई। पुलिस को नाबालिग हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। पलवल के गांव टहरकी, किशोरपुर, मंदपुरी में तेज आंधी-तुफान व बारिश ने जमकर कहर बरपाया। जिसके कारण इन गांव में सैंकड़ो मकान गिर गए और सैंकड़ो पेड़ टूटकर रास्तों में आ गिरे। जिला उपायुक्त द्वारा टोहाना उपमंडल के गांव कन्हडी की सरपंच प्रीति कत्याल को उस वक्त सस्पेंड कर दिया। बल्लभगढ़ में बदमाश जाने-माने कॉलेज में दिनदहाड़े फायरिंग कर फरार हो गए।

फरलो पर जेल से बाहर ओपी चौटाला

इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला 21 दिनों की फरलो पर तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं। बता दें कि जींद उपचुनाव से पहले ओपी चौटाला की फरलो रद्द कर दी गई है और उन्हें दिल्ली के अस्पताल से तिहाड़ भेज दिया गया था।

सहवाग ने अफवाहों पर लगाया विराम, ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर उन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है जिसमें उनके हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ने की फैलाई जा रही थी। वीरेंद्र सहवाग ने आज सुबह ही ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर का विपक्षी पार्टियों पर हमला

रोहतक में कच्चा बेरी रोड़ पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज की आधार शिला रखने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को सीबीआई से डर लगता है।

फोटोशूट करने जा रहे छात्रों की गाड़ी ट्रक से टकराई, 3 की मौत

पानीपत में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। घटना कोहंड के पास की है जहां तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। जिसके कारण दर्दनाक हादसा हो गया और जिसमें कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि चौथा गंभीर रूप से घायल हो गया।

NHM कर्मचारियों की हड़ताल जारी, सरकार द्वारा दिया टर्मिनेशन लेटर जलाया

झज्जर में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी है। नागरिक अस्पताल कें प्रांगण में हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने जहां सरकार विरोधी नारेबाजी जारी रखी वहीं कर्मचारियों के नेताओं ने सरकार को खरी खोटी भी सुनाई। वहीं सरकार की ओर से हड़ताली कर्मचारियों को दिए गए टर्मीनेशन करने की धमकी के लेटर का भी कोई डर हड़ताल पर बैठे कर्मियों पर दिखाई नहीं दिया।

राजस्थान की पतासी ने सुनाई सुरजकुंड मेले की कहानी

सूरजकुंड मेले को देश -विदेश के हस्तशिल्पियों और कलाकारों का महाकुम्भ कहा जाए तो कोई अतिशोक्ति नहीं होगी। 33 साल पहले 1987 में यह मेला पहली बार अपने वजूद में आया था और आज यह अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मेला बन चुका है।  33 साल पहले इस मेले में पहली बार शिरकत करने वाली कठपुतली कलाकार पतासी देवी हर साल इस मेले में हरियाणा टूरिज्म द्वारा मान-सम्मान के साथ बुलाई जाती है।

नाबालिग हत्या आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फतेहाबाद के गांव जांडली में बीते दिनों अपने सीनियर की चाकू से गोद कर हत्या करने वाले छात्र को उसके 4 साथियों के साथ पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। हत्या का आरोपी युवक 10वीं का छात्र है बताया जा रहा है कि हत्या आरोपी युवक को चाकू उसके दोस्तों द्वारा मुहैया करवाया गया था।

आंधी-तुफान ने जमकर बरपाया कहर, मकान हुए धवस्त

पलवल के गांव टहरकी, किशोरपुर, मंदपुरी में तेज आंधी-तुफान व बारिश ने जमकर कहर बरपाया। जिसके कारण इन गांव में सैंकड़ो मकान गिर गए और सैंकड़ो पेड़ टूटकर रास्तों में आ गिरे। जिससे गांव के सारे रास्ते बंद हो गए और आवागमन ठप हो गया।

महिला सरपंच पर लगे लापरवाही के आरोप, जिला उपायुक्त ने किया सस्पेंड

जिला उपायुक्त द्वारा टोहाना उपमंडल के गांव कन्हडी की सरपंच प्रीति कत्याल को उस वक्त सस्पेंड कर दिया। जब वह खंड पंचायत एंव विकास अधिकारी द्वारा की गई जांच मामलों में दोषी पाए गई। विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार सरपंच के खिलाफ 4 सफाई कर्मचारियों का वेतन न देने का आरोप है जिसमें विभाग की जांच में उन्हें दोषी पाया गया है।

बदमाशों ने दिनदहाड़े कॉलेज में की फायरिंग, तस्वीरें सीसीटीवी में कैद

बल्लभगढ़ में बदमाश जाने-माने कॉलेज में दिनदहाड़े फायरिंग कर फरार हो गए। वहीं घटना 200 मीटर दूरी पर पुलिस थाना भी है। लेकिन उनको किसी का डर नहीं था। हमलावरों ने युवक पर 5 गोली चलाई जिनमें से एक गोली कॉलेज के छात्र के पैर लग गई जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल छात्र की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है जिसे उपचार के लिए निजी सर्वोदय अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!