सोनीपत व गोहाना में बारिश ने खोली प्रशासन के इंतजामों की पोल...

Edited By Manisha rana, Updated: 31 May, 2020 11:28 AM

rains in sonepat and gohana exposed administration arrangements

सोनीपत व गोहाना में देर रात हुई बरसात ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है। सोनीपत में जगह-जगह सड़कों...

सोनीपत/गोहाना (पवन राठी/सुनील जिंदल) : सोनीपत व गोहाना में देर रात हुई बरसात ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है। सोनीपत में जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया। वहीं शहर का मुख्य अंडरपास शनि मंदिर अंडरपास स्विमिंग पूल बन गया। यहाँ पर 12 फिट के करीब पानी भरा गया। वहीं गोहाना में भी बारिश की बजह से मंडी में खुले में पड़े लाखों किवंटल गेहू के कट्टे भीग गए। यह गेहूं मंडी में सरकारी एजेंसियों हैफेड, फूड सप्लाई ओर एफसीआई द्वारा खरीदा गया था। अब यह गेहूं बारिस की भेंट चढ़ गया। इतना ही नहीं मंडी में पानी निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने से मंडी के अंदर एक-एक फिट से ज्यादा पानी खड़ा हो गया। हालांकि प्रशासन ने दावा किया था कि अबकी बार वह बरसात से पहले इंतजाम कर लेंगे। लेकिन दावे हवा हवाई हो गए। 

PunjabKesari
बड़ा सवाल ये है कि इसे लापरवाही कहे या सरकारी एजेंसियों ने जानबूझकर उठान नहीं करवाया। मौसम विभाग की ओर से बारिश की चेतावनी के बाद भी उठान नहीं किया गया।पिछले तीन दिनों से रह रह कर हो रही है बारिश की पहले सूचना मिलने के बावजूद भी पानी निकासी व गेहूं के बैग का उठान नहीं हुआ। आढ़तियों से उठान के नाम पर 3 से 4 रूपए प्रति बैग मांगे जा रहे है। गोहाना की नई अनाज मंडी में बारिश से लाखों रूपए का नुकसान हुआ है वहीं मार्किट कमेटी भी पानी निकासी का प्रबंध नहीं करवा पा रही है। 

PunjabKesari

यह तस्वीरें कहीं और की नहीं बल्कि सोनीपत के मुख्य अंडरपास शनि मंदिर के पास की है जो शहर को आपस में जोड़ता है। आप देख सकते हैं। यहां पर 12 फुट तक पानी भर गया है और यह अंडरपास ना रहकर स्विमिंग पूल बन गया है। इसके बाद लोगों को भी आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह पहली बार नहीं हुआ है जितनी बार भी बारिश यहां पर होती है इस अंडरपास का यही हाल होता है और यही हाल सोनीपत के गोहाना बाईपास पर बने अंडर पास का है। अधिकारी दावे तो करते हैं लेकिन काम नहीं करते जिसकी वजह से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में सभी रास्ते बंद हो गए हैं और जाम की स्थिति बन गई है सभी अंडरपास पानियों से लबालब भरे हुए हैं। अब देखना यह होगा कि अधिकारियों की नींद कब तक टूटती है और कब तक अधिकारी कोई स्थाई समाधान निकालते हैं या फिर हर बार की तरह आम आदमी इसी तरह परेशान रहेगा।

PunjabKesari

वहीं अनाज मंडी के आढ़तियों ने बताया कि मंडी में इस समय पांच लाख किवंटल से ज्यादा गेहू के कट्टे खुले में पड़े हुए है लेकिन सरकारी एजेंसियों द्वारा ख़रीदा गेहूं का समय पर उठान नहीं हो रहा जिस के चलते आढ़तियों को काफी नुक्सान हो रहा है। गेहूं का समय पर उठान नहीं होने से उन्हें गेहूं की पेमेंट समय पर नहीं मिल रही और रही सही कसर बारिश ने निकाल दी। बारिश की वजह से मंडी में एक-एक फिट से ज्यादा पानी खड़ा हो गया और गेहू के कट्टे खुले में पड़े होने की वजह से सारा गेहूं भीग गया इतना ही नहीं मंडी में पानी निकासी का भी कोई उचित प्रबंध नहीं है जिस के चलते सारे सीवर जाम पड़े है और जरनेटरो में आने वाला तेल भी अधिकारियों की मिली भगत से खाया जा रहा है।  

(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!