यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: सर्दी में सफर करना होगा मुश्किल, रेलवे ने रद्द की ये 30 ट्रेनें

Edited By Isha, Updated: 30 Nov, 2021 12:21 PM

railways canceled these 30 trains

दिसम्बर के शुरू होने से पहले ही रेलवे ने 30 ट्रेनों को आगामी तीन महीनों के लिए रद्द करने का फरमान जारी कर दिया । रेलवे का तर्क है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है इसलिए कोहरे के मौसम को देखते हुए ट्रेनों को रद्द किया गया है।

अंबाला: दिसम्बर के शुरू होने से पहले ही रेलवे ने 30 ट्रेनों को आगामी तीन महीनों के लिए रद्द करने का फरमान जारी कर दिया । रेलवे का तर्क है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है इसलिए कोहरे के मौसम को देखते हुए ट्रेनों को रद्द किया गया है। 

ये ट्रेनें की गई रद्द 
ट्रेन नंबर 12053/54 हरिद्वार-अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार 12241/42 दिल्ली-अंबाला-दिल्ली 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक, 14524 अंबाला-बरौनी 4 दिसंबर से 26 फरवरी, 14523 बरौनी-अंबाला 6 दिसंबर से 28 फरवरी, 14606 जम्मूतवी-यशवंतपुर 5 दिसंबर से 27 फरवरी, 14605 यशवंतपुर-जम्मूतवी 6 दिसंबर से 28 फरवरी, 14616/15 अमृतसर-लालकुआं 4 दिसंबर से 26 फरवरी, 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज 1 दिसंबर से 28 फरवरी, 14217 प्रयागराज-चंडीगढ़ 2 दिसंबर से 1 मार्च, 14674 अमृतसर-जयनगर 3 दिसंबर से 27 फरवरी, 14673 जयनगर-अमृतसर 4 दिसंबर से 28 फरवरी, 22424 अमृतसर-गोरखपुर 2 दिसंबर से 24 फरवरी, 22423 गोरखपुर-अमृतसर 3 दिसंबर से 25 फरवरी, 12325 कोलकाता-नंगलडैम 2 दिसंबर से 24 फरवरी, 12326 नंगलडैम-कोलकाता 4 दिसंबर से 26 फरवरी, 12357 कोलकाता-अमृतसर 30 नवंबर से 26 फरवरी, 12358 अमृतसर-कोलकाता 2 दिसंबर से 28 फरवरी, 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ 1 दिसंबर से 28 फरवरी, 15012 चंडीगढ़-लखनऊ 2 दिसंबर से 1 मार्च, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ 6 दिसंबर से 28 फरवरी, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ 8 दिसंबर से 2 मार्च, 15933 न्यू तिनसुखिया-अमृतसर 7 दिसंबर से 22 फरवरी, 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुखिया 10 दिसंबर से 25 फरवरी, 18103 टाटा-अमृतसर 29 नवंबर से 29 दिसंबर, 18104 अमतृसर-टाटा 1 दिसंबर से 1 जनवरी 2022, 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट 2 दिसंबर से 24 फरवरी, 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक पूर्णतौर पर रद्द रहेंगी। 

इंटरसिटी रहेगी बीच रास्ते रद्द 
ट्रेन नंबर 14681 नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक अंबाला और जालंधर के बीच संचालित नहीं होगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 14682 जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी भी 2 दिसंबर से 1 मार्च तक उपोक्त स्टेशनों के बीच नहीं चलेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!