प्याज की कालाबाजारी की शिकायतें मिलने के बाद 661 जगहों पर छापेमारी, व्यापारियों में हड़कंप

Edited By vinod kumar, Updated: 05 Dec, 2019 05:03 PM

raids on 661 places after receiving complaints of onion black marketing

प्याज को लेकर मचे हाहाकार और कालाबाजारी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रदेश सरकार गंभीर हो गई है। जिसके चलते एक बड़े एक्शन के तहत प्रदेश के सभी जिलों में 661 जगह छापेमारी की गई। इस छापेमारी से प्याज के सूबे के छोटे-बड़े व्यापारियों में हड़कंप...

डेस्क: प्याज को लेकर मचे हाहाकार और कालाबाजारी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रदेश सरकार गंभीर हो गई है। जिसके चलते एक बड़े एक्शन के तहत प्रदेश के सभी जिलों में 661 जगह छापेमारी की गई। इस छापेमारी से प्याज के सूबे के छोटे-बड़े व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इसमें सबसे ज्यादा 70 छापेमारियां गुरुग्राम में की गई। जिलों में खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों के नेतृत्व में गठित टीमों ने इस छापेमारी के दौरान जहां बड़े कारोबारियों के गोदामों को खंगाला, वहीं सब्जी मंडियों में आढ़तियों की दुकानों में भी अचानक रेड की। 

इसके साथ-साथ प्रदेश में प्याज की स्टॉक लिमिट भी तय कर दी गई है। इस छापेमारी के दौरान टीमों ने स्टॉक रजिस्टरों के साथ प्याज के फिजिकल स्टॉक का मिलान किया और कारोबारियों को स्टॉक लिमिट की जानकारी देते हुए उन्हें कालाबाजारी से दूर रहने की चेतावनी भी दी। फिलहाल अभी कहीं पर भी प्याज के स्टॉक की ओवर लिमिट का मामला नहीं पकड़ा गया है, मगर, आला अफसरों ने हर जिले में इस रेड का सिलसिला जारी रखने के निर्देश दिए हैं। देश के अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी प्याज के रेट सातवें आसमान को छू रहे हैं।

हरियाणा में प्याज का फुटकर रेट इस वक्त 80 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति किलो है, तो थोक में प्याज 70 से 85 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। सब्जी कारोबारी अनिल तिवारी ने बताया कि इस वक्त प्रदेश में प्याज की सप्लाई महाराष्ट्र के नासिक और राजस्थान के अलवर से हो रही है। लेकिन मांग के अनुसार पर्याप्त सप्लाई न हो पाने की वजह से प्याज का रेट सातवें आसमान पर है। अगले 20 से 25 दिनों तक मध्यप्रदेश के प्याज की सप्लाई भी हरियाणा में शुरू हो जाएगी और इसके साथ-साथ लोकल प्याज भी मार्केट में आने लगेगा, जिसके बाद उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी।

प्रदेश में प्याज की कालाबाजारी की संभावनाओं पर पूरी तरह से शिकंजा कसते हुए सरकार ने एक ही दिन में प्याज की स्टॉक लिमिट को आधा कर दिया है। खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक निशांत राठी कहा कि मंगलवार को प्याज के लिए स्टॉक लिमिट थोक व्यापारियों के लिए 500 क्विंटल और फुटकर व्यापारियों के लिए 100 क्विंटल प्रतिदिन थी। लेकिन बुधवार को इस स्टॉक लिमिट को सरकार के निर्देशों पर एकदम आधा कर दिया गया है। अब थोक व्यापारी 250 क्विंटल और फुटकर व्यापारी 50 क्विंटल से ज्यादा प्याज स्टॉक नहीं कर सकेगा। उनके अनुसार आगामी आदेशों तक जिलों में रेड जारी रखी जाएगी।

661 जगहों पर छापेमारी 
हरियाणा में 661 जगहों पर छापेमारियां की गई, जिसमें से 70 छापेमारियां सबसे ज्यादा गुरुग्राम में की गई। इसी तरह अंबाला में 55, भिवानी में 59, चरखीदादरी में 5, फरीदाबाद में 14, फतेहाबाद में 36, हिसार में 51, झज्जर में 27, जींद में 11, कैथल में 26, करनाल में 2, कुरुक्षेत्र में 35, मेवात में 19, नारनौल में 10, पलवल में 37, पंचकूला में 17, पानीपत में 62, रेवाड़ी में 26, रोहतक में 16, सिरसा में 22, सोनीपत में 26 व यमुनानगर में 35 जगह फूड एवं सप्लाई अफसरों के नेतृत्व में बड़े व छोटे प्याज कारोबारियों के गोदामों को खंगाला गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!