श्रीकृष्ण की राधा के गांव रधाना में पेयजल की समस्या, बिना पानी नहीं होंगे रिश्ते

Edited By Shivam, Updated: 27 Jun, 2018 02:48 PM

radhana village has problem of drinking water

महाभारत काल से जुड़ा रधाना गांव आज पीने के पानी की समस्या से जूझ रहा है। यहां लंबे समय से पीने के पानी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। दो महीने से तो पानी को लेकर और भी गंभीर संकट बना हुआ है। पीने के पानी की समस्या से तंग महिलाओं का कहना है कि अगर...

जींद(विजेंदर): महाभारत काल से जुड़ा रधाना गांव आज पीने के पानी की समस्या से जूझ रहा है। यहां लंबे समय से पीने के पानी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। दो महीने से तो पानी को लेकर और भी गंभीर संकट बना हुआ है। पीने के पानी की समस्या से तंग महिलाओं का कहना है कि अगर गांव में यूं ही पीने के पानी की समस्या रही तो कैसे गांव में रिश्ते होंगे। जीन्द-गोहाना रोड़ पर स्थित इस गांव की आबादी 5000 से ज्यादा है। यहां लंबे समय से पीने के पानी की समस्या है क्योंकि यहां पीने के पानी के लिए जो मोटरें लगाई हैं उनसे खारा पानी आता है जो पीने के योग्य नहीं है।

PunjabKesari

गांव के सरपंच नरेश ने बताया कि यहां 1400 फीट वाले ट्यूबवैल लगाए जाने हैं। ये 6 महीने पहले लग भी चुके हैं लेकिन आज तक इनमें कनेक्शन नहीं हो पाया है। बिना कनेक्शनों के वाटर सप्लाई की पुरानी मोटरों से ही गांव में पीने के पानी की सप्लाई हो रही हैं। यह मोटर बार-बार जलती रहती है, जिसकी वजह से अब गांव में पिछले करीबन 2 महीने से पीने का पानी ही नहीं आ रहा। पहले गांव खारे पानी से ग्रस्त था और अब बिना पानी के समस्या से जूझ रहा है। 

PunjabKesari

गांव की पंचायत अनेकों बार जन स्वास्थ्यय विभाग के अधिकारियों से मिल चुकी है। दर्जनों बार जेई, एसडीओ, एक्सईएन से मिला जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। गांव के लोग डीसी से भी मिल चुके हैं लेकिन अभी तक हर जगह आश्वासन ही मिला है। ट्यूबवैल के क्नेक्शन चालू करने के लिए दो ट्रांसफार्मर लगने हैं।

PunjabKesari

बता दें कि जीन्द का यह गांव रधाना महाभारत काल से जुड़ा है। गांव के सरपंच का कहना है कि रधाना दो शब्दों से जुड़कर बना है। राधा और आना। महाभारत काल में जब लड़ाई चरम सीमा पर थी तब राधा इस गांव में आकर रूकी थी तभी से इस गांव का नाम रधाना पड़ा।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!