नीति आयोग की रिपोर्ट में नूंह मेवात देश का सबसे पिछड़ा जिला, DC ने उठाए सवाल

Edited By Nisha Bhardwaj, Updated: 01 Apr, 2018 02:48 PM

question raised policy commission report

नीति आयोग ने हरियाणा के सबसे पिछड़े जिला नूंह मेवात को देश का सबसे पिछड़ा जिला करार देकर एक नई बहस छेड़ दी है लेकिन डीसी अशोक कुमार शर्मा इस रिपोर्ट से खुश नहीं है। उपायुक्त का कहना है कि हरियाणा में मेवात सबसे पिछड़ा जिला हो सकता है लेकिन देशमें...

नूंह(एेके बघेल): नीति आयोग ने हरियाणा के सबसे पिछड़े जिला नूंह मेवात को देश का सबसे पिछड़ा जिला करार देकर एक नई बहस छेड़ दी है लेकिन डीसी अशोक कुमार शर्मा इस रिपोर्ट से खुश नहीं है। उपायुक्त का कहना है कि हरियाणा में मेवात सबसे पिछड़ा जिला हो सकता है लेकिन देशमें हरगिज नहीं हो सकता। चंद दिन पहले तक जिस नीति आयोग के अफसरों को मेवात जिले की कई चीज़े बेहतर दिख रही थी। बावजूद इसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आयोग से बातचीत जारी है सोमवार तक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी, जिसे मीडिया कर्मियों के माध्यम से देश से सांझा किया जाएगा। 

उपायुक्त नूंह के मुताबिक स्कूलों में बिजली-पानी की अच्छी व्यवस्था है। अस्पताल और मेडिकल कालेज हैं। हर गांव सड़क से जुड़ा हुआ है। सब सेंटर और पीएचसी - सीएचसी बनाने की जरुरत है तो वे बनाई जा रही हैं। कॉलेज- महिला कॉलेज , आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज सब हैं। पांचवीं तक का ड्राप आउट कंट्रोल हुआ है। यहां फसल अच्छी होती है, नहरी पानी की कोशिशों में लगे हुए हैं। इस जिले में लघु सचिवालय- कोर्ट परिसर की आलिशान बिल्डिंग हैं। कुल मिलाकर बहुत से मामलों में मेवात देश के बहुत से जिलों से आगे है। 

उपायुक्त ने कहा कि नीति आयोग के पास सीटीएम-एनआईसी अधिकारी चंद दिन पहले आए थे उस दौरान मेवात की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल की बात आयोग के अधिकारियों ने कही थी और निचले पायदान वाला मेवात टॉप 3 तक पहुंच गया था। अब ये जो रिपोर्ट आई है इसके क्या मापदंड तय किए गए इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। सोमवार तक का समय इसमें लग सकता है लेकिन इतना साफ है कि मणिपुर, बिहार, एमपी इत्यादि राज्यों में बहुत ज्यादा मेवात से कठिन हालात हैं। लोगों और नेताओं को एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की बजाय इस पर ध्यान देने की जरुरत है कि वाकई इस तरह के हालात मेवात के हैं जिसके चलते सबसे पिछड़े जिले की बात सामने आई है। जो कुछ खामियां है उसका समाधान निकालने की कोशिश जारी है। 
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!